गांवों के सर्वांगीण विकास में युवाओं की भूमिका अहम

सुरसंड प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीएस भवन में प्रखंडस्तरीय यूथ फॉर डीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम लोहिया स्वच्छ बिहार के प्रखंड समन्वयक निसार अहमद की अध्यक्षता में प्रखंड के स्वच्छाग्रहियों की कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 12:23 AM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 12:23 AM (IST)
गांवों के सर्वांगीण विकास में युवाओं की भूमिका अहम
गांवों के सर्वांगीण विकास में युवाओं की भूमिका अहम

सीतामढ़ी । सुरसंड प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीएस भवन में प्रखंडस्तरीय यूथ फॉर डीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम लोहिया स्वच्छ बिहार के प्रखंड समन्वयक निसार अहमद की अध्यक्षता में प्रखंड के स्वच्छाग्रहियों की कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका आयोजन नेहरू युवा केन्द्र,सीतामढ़ी(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार),यूनिसेफ,फीडबैक फाउण्डेशन के तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शंकर पंजियार ने कहा कि जिला पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार ¨सह ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब कस्बे के लोगों तक बिहार सरकार और भारत सरकार की उन सभी जन-कल्याणकारी योजना जन जन तक पहुंचाने के लिए यूथ फॉर डीएम क्लब का निर्माण कर समाजसेवी तैयार करने की पहल की है। यूनीसेफ के निकेत कुमार झा ने कहा कि यूथ फॉर डीएम जिले के सभी पंचायत के सभी वार्डो में पंजीकरण कराए युवाओं को सक्रिय कर वार्डों व गांवों के सर्वांगीण विकास में उनकी भागीदारी अपने सामाज के उत्थान में उनकी सकारात्मक विचार को सही दिशा देना है। फीडबैक के लखीन्द्र कुमार ¨सह व नीसार अहमद ने कहा कि आज के युवा गलत आदतों के शिकार होते जा रहे है उनको यूथ फॉर डीएम से जोड़कर वे नेहरू युवा केन्द्र, यूथ रेड क्रॉस, सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ जुड़कर नि:स्वार्थ भाव से स्वयंसेवी के रूप में कार्य करेगी।

मौके पर अजय पंडित,संतोष पासवान, पप्पू पासवान, पल्लवी कुमारी, पंकज कुमार, आलोक कुमार, रघुवीर राउत, संतोष झा, सद्दाम हसैन, जहांगीर अंसारी, सूरत कुमार, नीलम देवी, गुड़िया कुमारी, प्रवीण साफी, अनिता कर्ण, सोमा देवी, शैल कुमारी आदि लोग थे।

chat bot
आपका साथी