लगान रसीद में अंकित राशि से एक पैसा ज्यादा नहीं होगा वसूल

डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने दाखिल-खारिज के लंबित मामलों का एक सप्ताह के भीतर हर हाल में निष्पादन का आदेश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 01:25 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 01:25 AM (IST)
लगान रसीद में अंकित राशि से एक पैसा ज्यादा  नहीं होगा वसूल
लगान रसीद में अंकित राशि से एक पैसा ज्यादा नहीं होगा वसूल

सीतामढ़ी। डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने दाखिल-खारिज के लंबित मामलों का एक सप्ताह के भीतर हर हाल में निष्पादन का आदेश दिया है। अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी है। सोमवार को समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में आयोजित आंतरिक संसाधन और अंचलाधिकारियों की बैठक में डीएम ने दाखिल-खारिज के मामलों की समीक्षा के दौरान यह आदेश दिया। डीएम ने मौजूद सभी अंचलाधिकारियों को दाखिल-खारिज के लिए प्राप्त आवेदन का तय समयावधि में निपटारे का आदेश दिया। डीएम ने कहा कि सभी सीओ यह सुनिश्चित करेंगे कि लगान रसीद में अंकित राशि से एक पैसा भी कोई ज्यादा नहीं वसूले। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा के क्रम में डीएम प्रखंड स्तर पर बनने वाले आधुनिक बस स्टैंड और पंचायत स्तर पर बस ठहराव स्थल के लिए भूमि का चयन अविलम्ब ककरने का आदेश दिया। डीएम ने सभी सीओ को दिसम्बर में 1000 और जनवरी में 2000 भूमिहीन परिवारों के बीच वासगीत पर्चा वितरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया। वहीं अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अतिक्रमणकारियों को नहीं बख्शे। उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए। डीएम ने गैरमजरूआ जमीन से दबंगों का कब्जा हटाकर उसे जिले के भूमिहीनों को देने का निर्देश दिया। इसके अलावा डीएम ने सभी विभागों को लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी