रीगा, सुरसंड, बाजपट्टी के पूरक बैलेट यूनिट का किया गया रेंडमाइजेशन

सीतामढ़ी। जिले में स्वच्छ निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन की प्रकिया को संचालित करने को लेकर जि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:33 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:33 AM (IST)
रीगा, सुरसंड, बाजपट्टी के पूरक बैलेट यूनिट का किया गया रेंडमाइजेशन
रीगा, सुरसंड, बाजपट्टी के पूरक बैलेट यूनिट का किया गया रेंडमाइजेशन

सीतामढ़ी। जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन की प्रकिया को संचालित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बैठक की। समाहरणालय के विमर्श कक्ष में सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में तीन विधानसभा रीगा, सुरसंड, बाजपट्टी के पूरक बैलेट यूनिट का रेंडमाइजेशन किया गया। ताकि, निर्वाचन कार्य मे पूरी स्वच्छता एवं पारदर्शिता बनी रहे। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक राजेश सिंह राणा, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, डीआईओ मुकेश कुमार एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।----------------------------------------- पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित।

विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक संचालन के लिए डीएवी स्कूल, सीतामढ़ी में मतदान कर्मियों एवं पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ। सभी मतदान कर्मी और पीठासीन पदाधिकारी के प्रशिक्षण के दौरान सामग्री वितरित की गई। पीठासीन पदाधिकारी के बीच हस्तपुस्तिका का भी वितरण किया गया।

प्रशिक्षण के क्रम में बैलेट यूनिट को कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट से जोड़ने की प्रक्रिया बताई गई। मॉक पोल अर्थात बनावटी मतदान के सभी डाटा को क्लीयर करना बताया गया। साथ ही वास्तविक मतदान शुरू करने से पहले पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी के द्वारा कंट्रोल यूनिट के टोटल बटन को दबाकर कुल मतदान शून्य की जांच करने को कहा गया। इसे प्रपत्र-17 में संधारित करने का प्रशिक्षण दिया गया। आज की प्रशिक्षण की खास बात यह थी की पोलिग पार्टी के सभी सदस्य एक साथ बैठकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। उससे मतदान कर्मियों में विशेष उत्साह था।

chat bot
आपका साथी