दरिमा बंडाही व सौरिया मुशहरी टोल में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा शुरू

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बोखड़ा प्रखंड की चकौती पंचायत के दरिमा बंडाही टोल स्थित वार्ड नौ एवं सौरिया मुशहरी टोल स्थित वार्ड एक में नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय ग्रामीणों को सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:01 AM (IST)
दरिमा बंडाही व सौरिया मुशहरी टोल में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा शुरू
दरिमा बंडाही व सौरिया मुशहरी टोल में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा शुरू

सीतामढ़ी । लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बोखड़ा प्रखंड की चकौती पंचायत के दरिमा बंडाही टोल स्थित वार्ड नौ एवं सौरिया मुशहरी टोल स्थित वार्ड एक में नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय ग्रामीणों को सौंपा गया। इसका उदघाटन बीडीओ रीता कुमारी, चकौती पंचायत के मुखिया ललित कुमार चौधरी एवं प्रखंड स्वच्छता समन्वयक विजय राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीपीओ स्थापना सह प्रखंड नोडल पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ रीता कुमारी ने कहा कि यहां सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। सरकार खुले में शौच से मुक्त रहने के लिए पंचायत के चयनित जगहों पर शौचालय निर्माण करा कर आम लोगों को इससे लाभान्वित कराने में लगी है। ताकि स्वच्छ एवं सुन्दर पंचायत की परिकल्पना साकार हो सके। मुखिया ललित कुमार चौधरी ने कहा कि जहां स्वच्छता का वास होता है, वहां ईश्वर का वास होता है। सरकार एवं अधिकारियों के अलावा उनके व स्वच्छता मोटिवेटर के प्रयास से चकौती पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित कराया गया। इसके साथ ही दरिमा बंडाही एवं सौरिया मुशहरी टोल में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पूर्ण किया गया है। शौचालय निर्माण के साथ ही यहां के लोगों को खुले में शौच से पूर्ण रूप से मुक्ति मिल जाएगी। मौके पर पंकज किशोर पवन, संजीव राम, सुमित मिश्रा, भरोसी सहनी, बाली साह, शत्रुध्न कामत, रंजन कामत, पवन कामत, सुजीत कामत, गणपत पासवान, शंकर झा व रामाशीष पासवान के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी