गोयनका कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंडित ने संभाली कुर्सी

श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज विगत 3 महीनों से जारी गतिरोध कुलपति के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 12:42 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 12:42 AM (IST)
गोयनका कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंडित ने संभाली कुर्सी
गोयनका कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंडित ने संभाली कुर्सी

सीतामढ़ी। श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज विगत 3 महीनों से जारी गतिरोध कुलपति के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया। बुधवार को प्राचार्य डॉ. रामनरेश पंडित के कक्ष का ताला खोला गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ.राकेश कुमार सिंह, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर कुमार गौरव, डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, डुमरा बीडीओ मनीष कुमार, नगर इंस्पेक्टर पंकज कुमार यादव, एसआई नवल पासवान सहित पुलिस बल मौजूद थे। कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ.हसन मुस्तफा, प्रो. श्याम किशोर सिंह, डॉ.जगजीवन प्रसाद, डॉ. रेणु ठाकुर सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने फूल माला पहनाकर प्राचार्य डॉ. पंडित का स्वागत किया। वही, अनशनकारी फेकन मंडल एवं सुधीर चौरसिया, छात्र नेता मदन राम, रजनीश यादव, उमेश पासवान, धनंजय साहनी तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास के अधीक्षक, विनोद बिहारी मंडल की उपस्थिति में लिपिक संजय कुमार शर्मा ने ताला खोलकर प्राचार्य डॉ.पंडित को कुर्सी पर बैठाया। प्राचार्य डॉ.पंडित ने सभी शिक्षकों, कर्मियों एवं छात्रों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कॉलेज की व्यवस्था को सभी सहयोग से बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। कॉलेज की गरिमा को बरकरार रखने के लिए वे संकल्पित हैं। वही, गोयनका कॉलेज अस्मिता बचाओ छात्र मोर्चा के नीरज मंडल, राज कपूर कुमार, कमल सहनी आदि ने कॉलेज में शांति व्यवस्था बहाल होने पर, जिला प्रशासन, विश्वविद्यालय प्रशासन,एवं कालेज के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्रों को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी