बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

कोरोना संक्रमण को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बुधवार को स्थानीय पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। सुबह से ही सड़कों पर पुलिस गश्त लगाती दिखी। इस दौरान जगह-जगह वाहनों की चेकिग की गई और बिना काम के बाहर घूमने निकलने वालों के खिलाफ सख्ती करते हुए उठक बैठक कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:25 AM (IST)
बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती
बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

सीतामढ़ी । कोरोना संक्रमण को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बुधवार को स्थानीय पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। सुबह से ही सड़कों पर पुलिस गश्त लगाती दिखी। इस दौरान जगह-जगह वाहनों की चेकिग की गई और बिना काम के बाहर घूमने निकलने वालों के खिलाफ सख्ती करते हुए उठक बैठक कराई गई। इस दौरान बाजार से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस ने दुकानों को बंद कराया। पुअनि रामाशंकर सिंह पेट्रोलिग में तो सअनि बीरबल प्रसाद सशस्त्र बल के साथ मेजरगंज - सीतामढ़ी मुख्य पथ पर नाका पर तैनात दिखें। इधर इंडो- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने एक दूसरे देश में आने-जाने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया है। लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर अधिकारी, खुली दुकानों को कराया बंद

सुरसंड, संस : लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुपरी एसडीओ नवीन कुमार, एएसपी प्रमोद कुमार यादव, बीडीओ देवेन्द्र कुमार,सीओ संजय कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, अवर निरीक्षक राम लगन यादव, दिलीप प्रसाद शस्त्र बल के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान तय समय के बावजूद कई प्रकार के दुकानें खुली मिलीं। एसडीओ कुमार ने विक्रेताओं को कड़ी फटकार लगाई और निर्धारित समय पर ही दुकान खोलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह 7 से 11 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोला जा सकता है। शेष अवधि में दुकानों को बंद रखने का निर्देश है। अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने की कड़ी हिदायत दी। कहा कि इस प्रकार की लापरवाही से कोरोना को फैलने से रोकना मुश्किल हो जाएगा। लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने की भी अपील की। अधिकारियों ने सुरसंड शहर के मुख्य बाजार, मीना बाजार, डॉ. भीमराव अंबेडकर टावर चौक, अशोक चौक, ब्लॉक चौक, जवाहर चौक, बाबा बाल्मिकेश्वर नाथ धाम मंदिर, दरबार रोड, बूढा पोखर,जवाहर चौक, बिररख चौक, हनुमान चौक, शंकर चौक, सिनेमा रोड, मेन रोड, सहित दर्जनों जगहों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी