बेलसंड में पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने दबोचा

बेलसंड थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने कांड में प्रयुक्त मोबाइल के आधार पर आरोपी धर्मेंद्र चौधरी पिता किशोरी चौधरी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:30 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:30 AM (IST)
बेलसंड में पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने दबोचा
बेलसंड में पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने दबोचा

सीतामढ़ी । बेलसंड थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने कांड में प्रयुक्त मोबाइल के आधार पर आरोपी धर्मेंद्र चौधरी पिता किशोरी चौधरी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष जुर्म भी कबूल कर लिया है। आरोपी को थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी नगर पंचायत के बसौल का निवासी है। घटना के संबंध में जाफरपुर निवासी अफरोज आलम पिता मकबूल आलम ने पंद्रह अप्रैल को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में उसने एक मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगने की बात कही थी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उस नंबर को ट्रेस करने पर आरोपी का पता चला। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मीडियाकर्मी से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

सुरसंड : मीडियाकर्मी से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने मामले के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुरसंड निवासी राजू कुमार सोनी से रंगदारी की मांग गई थी। इस मामले में मोबाइल संचालक सुप्पी थाना क्षेत्र के मसाही गांव निवासी रामलगन साह के पुत्र दिनेश प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 6 अप्रैल को फोन पर रंगदारी व जान से मारने की धमकी दी गई थी। नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

पुपरी, संस : पुलिस ने पुपरी गांव मुसहरी टोल में छापेमारी कर काफी मात्रा में नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया धंधेबाज अनिल कुमार और सुनील कुमार बताया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दोनों भाइयों को पुलिस द्वारा शराब खरीद-बिक्री के आरोप में पकड़ा गया है। नशे में हंगामा करते गिरफ्तार

पुपरी पुलिस ने नशे की हालत में हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी बेलमोहन गांव निवासी श्याम मुखिया बताया गया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

chat bot
आपका साथी