लॉकडाउन तोड़ने वालों की खोज-खबर लेने को हर तरफ मुस्तैद रही पुलिस

लॉकडाउन बुधवार से लागू होने के साथ ही उसको तोड़ने वालों की खोज-खबर लेने के लिए पुलिस व प्रशासन की फौज सड़क पर डटी रही। हर तरफ मुस्तैदी के साथ ऐसे लोगों को रोक-टोक और उनपर कार्रवाई का दौर दिनभर जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:18 AM (IST)
लॉकडाउन तोड़ने वालों की खोज-खबर लेने को हर तरफ मुस्तैद रही पुलिस
लॉकडाउन तोड़ने वालों की खोज-खबर लेने को हर तरफ मुस्तैद रही पुलिस

सीतामढ़ी । लॉकडाउन बुधवार से लागू होने के साथ ही उसको तोड़ने वालों की खोज-खबर लेने के लिए पुलिस व प्रशासन की फौज सड़क पर डटी रही। हर तरफ मुस्तैदी के साथ ऐसे लोगों को रोक-टोक और उनपर कार्रवाई का दौर दिनभर जारी रहा। पुलिस कप्तान हरकिशोर राय स्वयं भी सीतामढ़ी व डुमरा में पैदल मार्च करते हुए ऐसे लोगों की खबर लेते रहे। उनके साथ पूरा पलटन चल रहा था। एसपी ने कहा कि जिला स्तर पर लगभग 50 पॉइंट्स बनाए गए हैं, जहां चेकिग की जा रही है। 35 पेट्रोलिग टीम भी लगातार गश्ती पर है, जो लोगों को जागरूक कर रही है तथा जहां लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है उनपर कार्रवाई भी की जा रही है। बेवजह रोड पर घूमने वालों को रोककर फाइन किया जा रहा है। आदेश की अनदेखी कर दुकान खोलने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। एसपी ने बताया कि उन्होंने स्वयं पैदल घूम-घूमकर जायजा लिया। इस दौरान दो-तीन जगह उल्लंघन मिला। कुछ होटल वाले दुकान खोलकर लोगों को खाना खिलाते हुए मिले तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए। लॉकडाउन का पहला दिन होने के बावजूद सड़कों पर भीड़ कम दिखी। बहुत कम वाहन चलते हुए दिखाई पड़े। अधिकतर दुकानें बंद रहीं। जगह-जगह प्रशासन का पहरा लगा हुआ था। शहर से लेकर प्रखंडों व अनुमंडलों में एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च किया। जिले में लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए पूरा प्रशासनिक महकमा मुस्तैदी के साथ डटा रहा। उधर, कालाबाजारियों पर प्रशासनिक टीम की नजर गड़ी रही।

chat bot
आपका साथी