पीएम ग्रामीण आवास योजना से वंचित महिलाओं ने किया प्रदर्शन

सुरसंड की अमाना पंचायत के जवाही गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से वंचित महिलाओं व ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में प्रदर्शन कर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 12:26 AM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:09 AM (IST)
पीएम ग्रामीण आवास योजना से वंचित महिलाओं ने किया प्रदर्शन
पीएम ग्रामीण आवास योजना से वंचित महिलाओं ने किया प्रदर्शन

सीतामढ़ी । सुरसंड की अमाना पंचायत के जवाही गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से वंचित महिलाओं व ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में प्रदर्शन कर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व समाजसेवी राधे राय ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवास सहायकों की मनमानी और बिचौलियों के कारण वास्तविक लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। जबकि कई लोगों को दोबारा इसका लाभ दे दिया गया है। कहा कि जवाही गांव में 2016-17, 2017-18 तथा 2019-2020 में आवंटित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में धांधली को लेकर उन्होंने बीडीओ को आवेदन देकर जांच की मांग की है। पंचायत में दर्जनों लोगों को वर्ष 2010-11 में आवास योजना के लाभ मिल चुका है। इसके बावजूद ऐसे लोगों को भी आवास योजना का लाभ दिया गया है। जबकि वास्तविक लाभुक अब तक वंचित हैं। विरोध प्रदर्शन में मणी देवी, पवन देवी, सुधा देवी, मुन्नी देवी, रिकू देवी, राजकुमारी, किरण देवी, सुशीला देवी, राजेंद्र ठाकुर, श्याम बाबू, देव शरण, राजीव कुमार झा सहित कई लोग शामिल थे। इस संबंध में पूछने पर बीडीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त होते जांच की जाएगी। इसके बाद गलत पाए जाने पर आवास सहायक से लेकर दोबारा लाभ लेने वाले लाभुकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी