जल जमाव से त्रस्त लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

गाढ़ा पंचायत के वार्ड 12 में जलजमाव और कीचड़ की समस्याओं से त्रस्त ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:47 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:13 AM (IST)
जल जमाव से त्रस्त लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
जल जमाव से त्रस्त लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

सीतामढ़ी। गाढ़ा पंचायत के वार्ड 12 में जलजमाव और कीचड़ की समस्याओं से त्रस्त ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने गाढ़ा-बरगछिया पथ को खादी भंडार चौक पर बांस-बल्ला से सड़क जाम कर टायर जला सड़क पर आगजनी की। काफी मशक्कत के तीन घंटो बाद आवागमन बहाल हुआ। वशीर, हैदर, इमरान, तौकीर, कौशर खातून समेत दर्जनों ग्रामीणों का आरोप था कि इस वार्ड में अधूरा नाला निर्माण से परेशानी बढ़ गई है। बरसात के इस मौसम में मुख्य सड़क पर जलजमाव रहने के कारण लोगो को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां के लोगों का जीवन नारकीय बन हुआ है। नाला निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिए जाने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा। इस दौरान एसडीओ, बीडीओ से शिकायत के बाद भी निदान नहीं होने से लोग काफी आक्रोशित थे। बाद में पुलिस और मुखिया प्रतिनिधि सफी अख्तर निराले ने लोगों को समझाते हुए जल्द ही समस्याओं का निदान किए जाने का भरोसा दे सड़क जाम समाप्त कराया।

chat bot
आपका साथी