रीगा व सुप्पी में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान

पंचायत आम निर्वाचन आठवें चरण में रीगा व सुप्पी प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया। पांच बजे अपराह्न तक रीगा में 62 प्रतिशत तो सुप्पी में 64 प्रतिशत मतदान हुआ। महिला मतदाताओ में भारी उत्साह रहा। रीगा में 68 प्रतिशत सुप्पी में 69 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है। वही रीगा में 56 प्रतिशत एवं सुप्पी में 59 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 01:08 AM (IST)
रीगा व सुप्पी में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान
रीगा व सुप्पी में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान

सीतामढ़ी । पंचायत आम निर्वाचन आठवें चरण में रीगा व सुप्पी प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया। पांच बजे अपराह्न तक रीगा में 62 प्रतिशत तो सुप्पी में 64 प्रतिशत मतदान हुआ। महिला मतदाताओ में भारी उत्साह रहा। रीगा में 68 प्रतिशत, सुप्पी में 69 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है। वही रीगा में 56 प्रतिशत एवं सुप्पी में 59 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। रीगा में 2146 तो सुप्पी में 1272 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम व बैलेट बॉक्स में कैद हो गई। वोटों की गिनती 26 नवंबर को एसआइटी गोसाईपुर में होगी। कई मतदान केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय स्वयं पूरे दिन मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। राज्य निर्वाचन आयोग से प्रतिनियुक्त प्रेक्षक भी क्षेत्रभ्रमण कर मतदान केंद्रों का ले रहे थे जायजा। बायोमेट्रिक सिस्टम से फर्जी वोटरों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के साथ जिला नियंत्रणकक्ष से डीएम फोन पर पल-पल की गतिविधियों की सूचना लेते रहे। उसके बाद फील्ड में मुआयना के लिए निकले। सुप्पी प्रखंड में 1272 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत

सुप्पी प्रखंड की 11 पंचायतों में कुल 333 पदों के लिए 1272 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिनमें मुखिया पद के लिए 11, सरपंच के 11, पंचायत समिति के लिए 15, जिला परिषद के दो, वार्ड सदस्य पद के लिए 147, पंच के 147 समेत कुल 333 पदों के लिए चुनाव हुआ। कुल मतदाता 82412 हैं। पुरुष 43841, महिला 38571 हैं। कुल 64 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 52744 ने मतदान किया। जिनमें पुरुष 25866, मतदान प्रतिशत 49.04, महिला 26616 तो उनका मतदान प्रतिशत 50.45 यानी कुल 64 प्रतिशत है।

chat bot
आपका साथी