बैरगनिया, रुन्नीसैदपुर, परिहार, बथनाहा, सोनबरसा, रीगा व सुप्पी में शांतिपूर्ण मतदान

सीतामढ़ी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी प्रखंडों में गुरुवार को बैरगनिया रुन्नीसैदपुर परिहार बथनाहा रीगा व सुप्पी में विधान परिषद तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन को ले कर शांतिपूर्ण हुआ मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:49 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:49 AM (IST)
बैरगनिया, रुन्नीसैदपुर, परिहार, बथनाहा, सोनबरसा, रीगा व सुप्पी में शांतिपूर्ण मतदान
बैरगनिया, रुन्नीसैदपुर, परिहार, बथनाहा, सोनबरसा, रीगा व सुप्पी में शांतिपूर्ण मतदान

सीतामढ़ी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी प्रखंडों में गुरुवार को बैरगनिया, रुन्नीसैदपुर, परिहार, बथनाहा, रीगा व सुप्पी में विधान परिषद तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन को ले कर शांतिपूर्ण हुआ मतदान हुआ। बूथों पर कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शांति व्यवस्था के मद्देनजर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी।

बैरगनिया : विधान परिषद चुनाव में बूथ संख्या 05 पर स्नातक क्षेत्र के लिये 823 मतदाताओं में 444 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि शिक्षक क्षेत्र के लिये 141 में से 113 मतदाताओं ने मतदान किया।

रुन्नीसैदपुर: प्रखंड में शिक्षक निर्वाचन के लिए कुल 85.40 फीसदी तथा स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 56.63फीसदी मतदान हुआ है। स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 2954 मतदाताओं में से 1673 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार शिक्षक निर्वाचन के लिए कुल 137 मतदाताओं में से 117 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

परिहार: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिक्षक निर्वाचन के लिए कुल 93 फीसदी तथा स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 53.43 फीसदी मतदान हुआ। स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 1570 मतदाताओं में से 839 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि शिक्षक निर्वाचन के लिए कुल 98 मतदाताओं में से 91 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सोनबरसा : एक बूथ पर 874 मतदाता में से 340 ने तथा दूसरे बूथ पर 700 में 367 ने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि शिक्षक के लिए 88 में से 74 मत डाले गए।

बथनाहा : कुल 1593 मतदाताओं में 841 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

रीगा: 1486 मतदाताओं में 686 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 41 मतदाताओं में से 38 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सुप्पी: स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 857 मतदाताओं में से 457 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 23 मे 21 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बेलसंड: प्रखंड में लगभग 60 फीसद मतदान हुआ। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 28 मतदाताओं में से 27 ने मतदान किया। वहीं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 937 में 568 मतदाताओं ने मतदान किया।

परसौनी: स्नातक मतदान केंद्र पर कुल 543 मतदाता में कुल 348 मतदाताओं व शिक्षक मतदान केंद्र पर कुल 34 मतदाताओं में 32 शिक्षक ने अपने अपने मतदान का प्रयोग किया।

chat bot
आपका साथी