एक सप्ताह के भीतर करें शौचालय प्रोत्साहन मद की राशि का भुगतान : मंत्री

सीतामढ़ी। ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शौचालय प्रोत्साहन मद की राशि लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हर हाल में एक सप्ताह के भीतर लाभुकों को भुगतान करने का आदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:41 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 12:41 AM (IST)
एक सप्ताह के भीतर करें शौचालय प्रोत्साहन मद की राशि का भुगतान : मंत्री
एक सप्ताह के भीतर करें शौचालय प्रोत्साहन मद की राशि का भुगतान : मंत्री

सीतामढ़ी। ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शौचालय प्रोत्साहन मद की राशि लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हर हाल में एक सप्ताह के भीतर लाभुकों को भुगतान करने का आदेश दिया। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर इस योजना की उपलब्धि को 90 फीसद करने का निर्देश दिया। शुक्रवार को सीतामढ़ी दौरे पर पहुंचे मंत्री ने समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। लोहिया स्वच्छ बिहार योजना की समीक्षा में पाया गया कि अब तक जिले में महज 67 फीसद लोगों को ही शौचालय प्रोत्साहन मद की राशि मिली है। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी बिहार का पहला ओडीएफ जिला है, लेकिन भुगतान में यह जिला काफी पीछे है। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने चयनित 535 भूमिहीनों के लिए भूमि क्रय कर उन्हें मुख्यमंत्री वास स्थल सहायता योजना से लाभान्वित कराने का आदेश दिया। साथ ही जिले में अस्थाई पलायन वाले चयनित व्यक्तियों के पता लगाने के लिए विशेष टीम गठित करने और ऐसे व्यक्तियों को लाभ उपलब्ध कराने का आदेश दिया। मनरेगा की समीक्षा में पाया गया कि आधार बेस्ड पेमेंट महज 31. 92 फीसद ही है। मंत्री ने बैरगनिया, बथनाहा बोखड़ा, सोनबरसा सहित सभी पीओ को सात दिनों के भीतर कम से कम 50 फीसद तक पहुंचाने का निर्देश दिया। राजीव गांधी सेवा केंद्र को पूर्ण करने तथा अधिक से अधिक पीएमएसवाई लाभार्थियों को 95 दिनों तक मनरेगा अंतर्गत मजदूरी देने का निर्देश दिया। जीविका योजना के अनुश्रवण के क्रम में मंत्री ने कहा कि स्वरोजगारियों से ऋण अदायगी 97 फीसद होने के बावजूद उन्हें दोबारा ऋण उपलब्ध कराने में बैंकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। यह गलत है। उन्होंने कहा कि वे मामले को राज्य स्तरीय बैंकिग कमेटी की में उठाएंगे। मंत्री ने पुपरी में स्वरोजगारियों द्वारा निर्मित कीटनाशी बाजार में उपलब्ध कराने का आदेश अधिकारियों को दिया। इसके पूर्व डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान समेत ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान डीएम-डीडीसी ने मंत्री को जानकी उदभव झांकी भेंट की। मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम विभागीय जांच अवधेश राम, जीविका के डीपीएम, सभी बीडीओ व सभी मनरेगा पीओ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी