बीपीएससी की परीक्षा में 5,980 परिक्षार्थियों ने लिए भाग

बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में रविवार को जिले के 20 केंद्रों पर 64 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 12:06 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 12:06 AM (IST)
बीपीएससी की परीक्षा में 5,980 परिक्षार्थियों ने लिए भाग
बीपीएससी की परीक्षा में 5,980 परिक्षार्थियों ने लिए भाग

सीतामढ़ी । बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में रविवार को जिले के 20 केंद्रों पर 64 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा हुई। जिसमें कुल 9 हजार 550 परीक्षार्थियों में से 5 हजार 980 परिक्षार्थियों ने भाग लिया। वहीं 3 हजार 570 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त दिखे। केंद्रों पर दंडाधिकारी और वीक्षकों के अलावा सशस्त्र बल तैनात रहे। इसके अलावा उड़नदस्ता टीम, जोनल दंडाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की टीम भ्रमण करती रही। परीक्षार्थियों को सघन जांच की प्रक्रिया के बाद परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया। डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह समेत अधिकारियों की टीम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। परीक्षा में 5,980 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी शहर और मुख्यालय डुमरा के 20 केंद्रों पर हुई बीपीएससी परीक्षा के दौरान कुल 5 हजार 980 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शेष 3 हजार 570 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा विभाग के राम भजू ¨सह ने इसकी जानकारी दी है। बताया कि डुमरा के एमपी हाइस्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर 1000 में 638 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 362 अनुपस्थित रहे। कमला ग‌र्ल्स स्कूल में 700 में 416 उपस्थित, 284 अनुपस्थित रहे। शहर स्थित एमआरडी ग‌र्ल्स स्कूल में 500 में 305 उपस्थित 195 अनुपस्थित रहे। एसएलके हाइस्कूल में 600 में 379 उपस्थित 221 अनुपस्थित रहे। मथुरा हाइस्कूल में 500 में 332 उपस्थित व 168 अनुपस्थित रहे। बरियारपुर हाइस्कूल में 400 में 257 उपस्थित व 143 अनुपस्थित रहे। सरस्वती विद्या मंदिर में 500 में 315 उपस्थित व 185 अनुपस्थित रहे। नगरपालिका मवि में 300 में 193 उपस्थित व 107 अनुपस्थित रहे। किसान कॉलेज बरियारपुर में 400 में 262 उपस्थित व 138 अनुपस्थित रहे। आएसएस महिला कॉलेज डुमरा में 350 में 217 उपस्थित व 133 अनुपस्थित रहे। आरएसएस साइंस कॉलेज में 400 में 237 उपस्थित व 163 अनुपस्थित रहे। हेलेंस स्कूल डुमरा में 750 में 477 उपस्थित व 273 अनुपस्थित रहे। एनएसडीएवी डुमरा में 750 में 457 उपस्थित व 293 अनुपस्थित रहे। डीपीएस लगमा में 500 में 305 उपस्थित व 195 अनुपस्थित रहे। मवि बरियारपुर में 300 में 174 उपस्थित व 126 अनुपस्थित रहे। मवि सिमरा में 300 में 201 उपस्थित व 199 अनुपस्थित रहे। मवि लगमा में 300 में 194 उपस्थित व 106 अनुपस्थित रहे। मारवाड़ी मवि सीतामढ़ी में 300 में 188 उपस्थित व 112 अनुपस्थित रहे। सीतामढ़ी सेंट्रल स्कूल डुमरा में 300 में 187 उपस्थित व 113 अनुपस्थित रहे। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल नाहर चौक स्थित परीक्षा केंद्र पर 400 में 246 परीक्षार्थी उपस्थित और 154 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी