परशुराम सेना सभी जाति के गरीबों को करेगी मदद

सीतामढ़ी। नानपुर प्रखंड के कोइली गांव के शिवालय मंदिर के सभागार में परशुराम सेना के कार्यकर्ता की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 12:00 AM (IST)
परशुराम सेना सभी जाति के गरीबों को करेगी मदद
परशुराम सेना सभी जाति के गरीबों को करेगी मदद

सीतामढ़ी। नानपुर प्रखंड के कोइली गांव के शिवालय मंदिर के सभागार में परशुराम सेना के कार्यकर्ता की बैठक हुई। अध्यक्षता संगठन के उपाध्यक्ष हरिकेश झा रावण ने की। प्रखंड अध्यक्ष राहुल पाठक ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोग पिछले काफी समय से उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं ऐसे में ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए प्रखंड स्तर पर परशुराम सेना का गठन किया गया है । उन्होंने कहा कि परशुराम सेना सिर्फ ब्राह्मण का संगठन नहीं है परशुराम सेना सभी जाति के गरीब लोगों को हर संभव मदद किया जाएगा। प्रखंड उपाध्यक्ष हरिद्र झा ने कहा कि किसी भी जाति में गरीब को पैसे के कारण न भूखा सोना पड़ेगा ना इलाज के लिए सोचना पड़ेगा। विक्की मिश्रा ने कहा ब्राह्मण समाज के युवा वर्ग संस्कृति और संस्कार को भूलते जा रहे हैं। पाश्चात्य संस्कृति के कारण युवा वर्ग भटक गए हैं इसके लिए परशुराम सेना युवाओं को समाज के मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रही है। विपिन मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के ऐसे छात्र जो संसाधन के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए निशुल्क क्लास की व्यवस्था करने के लिए संगठन द्वारा व्यवस्था की जा रही है। मौके पर नानपुर प्रखंड कमेटी की घोषणा की गई। विपिन मिश्रा, हरेंद्र झा, विकास मिश्रा, रोहन ठाकुर को प्रखंड उपाध्यक्ष,निकु निशांत झा को महासचिव,विक्रम मिश्रा को सचिव,प्रियांशु पाठक को कोषाध्यक्ष तथा सुंदरम पाठक व माधव मिश्रा को मीडिया प्रभारी बनाया गया। बैठक में विकास झा, कुंदन झा, जितेंद्र ठाकुर, संजीव मिश्र,अंकित मिश्रा,सुमन झा, ,अनमोल झा,निर्मल पाठक,अमित पाठक, बिट्टू मिश्रा, दीपक झा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी