मालिक नहीं चला पाए रीगा चीनी मिल, अब निजी हाथों को सौंपने की तैयारी

सीतामढ़ी। रीगा चीनी मिल मालिक उस मिल को चालू नहीं करा पाए जिससे अब उसको निजी हाथों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:55 PM (IST)
मालिक नहीं चला पाए रीगा चीनी मिल, अब निजी हाथों को सौंपने की तैयारी
मालिक नहीं चला पाए रीगा चीनी मिल, अब निजी हाथों को सौंपने की तैयारी

सीतामढ़ी। रीगा चीनी मिल मालिक उस मिल को चालू नहीं करा पाए जिससे अब उसको निजी हाथों को सौंपने की तैयारी हो रही है। मिल को चालू करवाने एवं किसानों के बकाया भुगतान को लेकर जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की उच्चस्तरीय बैठक हुई। समाहरणालय विमर्श कक्ष में आहूत बैठक में शिवह सांसद रमा देवी ने अध्यक्षता की। जिसमें सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिटू, परिहार विधायक गायत्री देवी, बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता, रीगा विधायक मोतीलाल, रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज कुमार मिश्रा, सुरसंड विधायक दिलीप राय, बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव, जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव, एसपी हरकिशोर राय, रीगा चीन मिल के महाप्रबंधक यशपाल सिंह, एचआर मैनेजर भगवान नारायण चौधरी, गन्ना किसान प्रतिनिधि विनोद वालिया, संजीव चौधरी, अरविद चौधरी आदि उपस्थित थे। बैठक में रीगा चीनी मिल प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने किसानों का बकाया, मिल के ऊपर बैंकों का कर्ज, एनपीए की स्थिति आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 225 करोड़ की लायबिलिटी मिल के उपर है। जिसमें किसानों का लगभग 50 करोड़ बकाया भुगतान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मिल की कुल संपत्ति 300 करोड़ से भी ज्यादा है। गन्ना किसान प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा। सभी जनप्रतिनिधियों ने आम जनता की हित को देखते हुए एक स्वर से चीनी मिल को चालू करवाने की बात कही। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने भी इस संबंध में अपने-अपने सुझाव दिए। रीगा चीनी मिल को चालू करवाने को लेकर सभी ने एक स्वर में निजी निवेशकों के माध्यम से मिल को चालू करवाने की बात कही। इस संबंध में सहमति बनी की सभी जनप्रतिनिधि उद्योग मंत्री एवं गन्ना मंत्री से मिलकर विस्तार से अपनी बात रखेंगे।

chat bot
आपका साथी