1354 की जांच में 217 निकले पॉजिटिव, ठीक हुए 200 लोग

कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या में उतार-चढ़ाव के साथ ही हालात चिताजनक बना हुआ है। बुधवार को फिर 217 पॉजिटिव केस सामने आए। चिताजनक यह भी है कि केस मिलने की जो रफ्तार है उसके मुताबिक जांच की गति धीमी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:26 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:26 AM (IST)
1354 की जांच में 217 निकले पॉजिटिव, ठीक हुए 200 लोग
1354 की जांच में 217 निकले पॉजिटिव, ठीक हुए 200 लोग

सीतामढ़ी । कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या में उतार-चढ़ाव के साथ ही हालात चिताजनक बना हुआ है। बुधवार को फिर 217 पॉजिटिव केस सामने आए। चिताजनक यह भी है कि केस मिलने की जो रफ्तार है उसके मुताबिक जांच की गति धीमी है। बुधवार को मात्र 1354 व्यक्तियों की ही जांच हो पाई। सभी प्रखंड मिलाकर 1523 केस अब भी एक्टिव हालत में हैं। बड़ी राहत की बात यह है कि 200 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। हालांकि, लापरवाही से लोग अब भी बाज नहीं आ रहे हैं। कोविड गाइडलाइन के पालन में तमाम सख्ती के बावजूद लापरवाही बरकरार है। प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि घर से तभी निकलें जब बेहद जरूरी हो। बुधवार को डुमरा में 48, परसौनी में 29, सुरसंड में 19, सोनबरसा में 17, रुन्नीसैदपुर व रीगा में 15-15, परिहार में 13, मेजरगंज व पुपरी में 11-11, चोरौत में सात, बेलसंड में चार, बथनाहा, बैरगनिया व सुप्पी में तीन-तीन केस मिले। बाजपट्टी में लगातार दूसरी दिन एक भी केस नहीं मिला। लॉकडाउन लगने के बाद पॉजिटिव केस में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। -------------------------- प्रखंड पांच मई तक कोरोना के एक्टिव केस डुमरा 464 रुन्नीसैदपुर 41 परिहार 48 बथनाहा 23 सोनबरसा 94 मेजरगंज 48 बैरगनिया 52 सुप्पी 50 रीगा 108 पुपरी 118 नानपुर 40 बोखड़ा 54 चौरौत 56 सुरसंड 84 बाजपट्टी 15 बेलसंड 132 परसौनी 96 कुल एक्टिव केस : 1523

chat bot
आपका साथी