शादी वाले घर चोरों के निशाने पर, सेंधमारी कर लाखों का सामान ले उड़े

मेंजरगंज थाना क्षेत्र के मलाही गांव में शनिवार की रात चोरों ने चार घरों में सेंधमारी कर नकद समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:14 AM (IST)
शादी वाले घर चोरों के निशाने पर, सेंधमारी कर लाखों का सामान ले उड़े
शादी वाले घर चोरों के निशाने पर, सेंधमारी कर लाखों का सामान ले उड़े

सीतामढ़ी । मेंजरगंज थाना क्षेत्र के मलाही गांव में शनिवार की रात चोरों ने चार घरों में सेंधमारी कर नकद समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बिगन राय के घर के पीछे दीवार में सेंधमारी कर चोरों ने दो लाख रुपये नकद व छह भर सोने के आभूषण उड़ा लिए। पीड़ित सियाराम महतो ने बताया कि 25 अप्रैल को उनकी लड़की की शादी थी। जमीन गिरवी रखकर वह पैसे शादी में खर्च के लिए जमा कर रखे थे। घर से बक्से को निकाल चोर बाहर ले गया तथा पैसे व आभूषण लेकर चंपत हो गया। वहां से पांच सौ मीटर की दूरी पर बिगन राम के घर में चोरी हुई। चोरों ने किवाड़ की किल्ली तोड़ पेटी में रखे 10 हजार रुपये व सोने-चांदी के छह भर आभूषण चोरी ले गए। बिगन राय ने बताया कि उनके पुत्र की शादी एक दिन पूर्व हुई है। तीसरी चोरी वहां से एक किलोमीटर दूर बांस घाट में राम बहादुर महतो के घर में हुई। सेंधमारी कर महंगे वस्त्र, आभूषण व नकद पांच हजार रुपये चोरी गए। उसी घर के बगल में पुनदेव महतो के घर में सेंधमारी कर चोर घुसे लेकिन, घर खाली था। वहां से कुछ हाथ नहीं लग पाया। रविवार की सुबह थानाध्यक्ष अशोक कुमार छानबीन को पहुंचे। सभी लोगों ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। इससे एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के धरमनी गांव में भी सेंधमारी कर चार घरों से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी हो गई।

chat bot
आपका साथी