दूसरे दिन भी प्रारंभिक शिक्षक रहे हड़ताल पर, किया धरना-प्रदर्शन

सीतामढ़ी। पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 12:32 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:15 AM (IST)
दूसरे दिन भी प्रारंभिक शिक्षक रहे  हड़ताल पर, किया धरना-प्रदर्शन
दूसरे दिन भी प्रारंभिक शिक्षक रहे हड़ताल पर, किया धरना-प्रदर्शन

सीतामढ़ी। पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय उर्दू पुपरी के प्रांगण में बैठक की। इस दौरान संघ नेता एहतेशाम आरिफ ने पूर्ण वेतनमान की मांग पूरा होने तक सरकार के किसी आदेश का पालन नही किया जाएगा। संचालन राखी ठाकुर व अहमद ने किया। मौके पर संजय प्रसाद, सुनील राय, सुभाष प्रसाद, नागेंद्र कुमार, बिष्णु आनंद, रामपुकार भंडारी, एकलव्य, सुधीर कुमार, बच्ची देवी, अनामिका, तारा कुमारी, ब्रजेश आनंद, राजेश पासवान, मृत्युंजय पाठक आदि मौजूद थे।

मेजरगंज : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण प्रखंड के कुल 52 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में दूसरे दिन भी ताला बंद रहा। अनिश्चित कालीन हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रखंड संयोजक राजीव रंजन के नेतृत्व में बीआरसी पर सभी शिक्षक धरना पर रहे। बीआरपी डॉ प्रमोद कर्ण ने बताया की प्रखंड के 23 मवि और 29 प्रावि में कुल 272 शिक्षक नियोजित हैं वहीं 15 नियमित शिक्षक है, जो मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी कर रहे हैं।

रीगा: शिक्षकों की हड़ताल से सभी विद्यालयों में पठन-पाठन पूरी तरह ठप है। समन्वय समिति के अध्यक्ष श्याम चंद्र साहू ने बताया कि राज्य सरकार सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा पुराने नियमित शिक्षकों का सेवा शर्त जब तक लागू नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर नीरज कुमार, विनोद राम, अजय राज, रजनीश राउत, मधुरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य कई उपस्थित थे।

नानपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी प्रारंभिक शिक्षकों के द्वारा लगातार दूसरे दिन बीआरसी रायपुर में हड़ताल व धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रारंभिक शिक्षक समन्वय समिती के सदस्य महेश भगत व हयातुस सालेहीन उर्फ मुन्ना, शिक्षक अंजन कुमार, मनो•ा चौधरी, निर्मल झा, संतोष कुमार पासवान, अरुण कुमार, संतोष कुमार आदि थे।

रुन्नीसैदपुर: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले बीआरसी परिसर में नियोजित शिक्षकों का धरना व प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। मौके पर संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक सुधाकर कुमार, रामबाबू साह, ओमप्रकाश, राजेश कुमार दिवाकर, मनोज कुमार, देवेन्द्र कुमार आदि ने संबोधित किया।

सुरसंड: हड़ताल के दूसरे दिन भी नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन के लिए सुरसंड बीआरसी के प्रांगण में धरना- प्रदर्शन का आयोजन किया। अध्यक्षता विश्वनाथ मुखिया एवं मंच का संचालन राम नरेश झा ने किया।

chat bot
आपका साथी