बोखड़ा और बथनाहा में पंचायत चुनाव के लिए नामाकन आज से

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में द्वितीय चरण से लेकर ग्यारहवें चरण तक मे कुल दस चरणों मे चुनाव होना है। तृतीय चरण के तहत सीतामढ़ी में द्वितीय चरण का निर्वाचन बोखरा एवम बथनाहा प्रखंड में होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 12:02 AM (IST)
बोखड़ा और बथनाहा में पंचायत चुनाव के लिए नामाकन आज से
बोखड़ा और बथनाहा में पंचायत चुनाव के लिए नामाकन आज से

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में द्वितीय चरण से लेकर ग्यारहवें चरण तक मे कुल दस चरणों मे चुनाव होना है। तृतीय चरण के तहत सीतामढ़ी में द्वितीय चरण का निर्वाचन बोखरा एवम बथनाहा प्रखंड में होगा। 16 सितम्बर से नाम निर्देशन की तिथि का प्रारंभ होगा। 22 सितंबर को नाम निर्देशन की अन्तिम तिथि होगी। नाम निर्देशन का कार्य पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक ही होगा। जिला परिषद सदस्य पद हेतु बोखरा प्रखंड का अनुमंडल कार्यालय पुपरी में एवं बथनाहा प्रखंड का सीतामढ़ी सदर अनुमंडल में नामाकन कार्य होगा,शेष पदों के लिए संबधित प्रखंड कार्यालय में नामाकन कार्य होगा। नाम संवीक्षा की अंतिम तिथि 25 सितंबर होगा। 27 सितंबर को अभ्यíथता वापसी (नाम वापसी) की अंतिम तिथि एवम प्रतीक आवंटन कि तिथि होगी। 08 अक्टूबर 2021 को मतदान होगा एवम 10 एवम 11 अक्टूबर को मतगणना होगी। बोखरा में कुल पंचायतों की संख्या 11 एवं बथनाहा में कुल पंचायतों की संख्या 21 है। बोखरा में 47555 पुरुष मतदाता 41507 महिला मतदाता एवं 1 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। बोखरा में कुल मतदाताओ की संख्या 89063 है। बथनाहा में कुल मतदाताओं की संख्या 172186 है जिसमें 91312 पुरुष मतदाता, 80868 महिला मतदाता एवं 6 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। बोखरा में जिला परिषद का 2 पद, पंचायत समिति सदस्य का 16 पद ,मुखिया का 11 पद ,सरपंच का 11 पद ,ग्राम पंचायत सदस्यों का 159 पद ,पंच 159 पद ,कुल 358 पदों पर निर्वाचन होना है। बथनाहा में जिला परिषद के लिए 3 पद पंचायत समिति सदस्य के 31पद, मुखिया के 21 पद, सरपंच के 21 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 310 पद ,पंच के 310 पद, कुल 696 पदों के लिए निर्वाचन होगा।

chat bot
आपका साथी