नौ दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का आज होगा शुभारंभ

जिला मुख्यालय के विश्वनाथपुर में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का शुभारंभ रविवार को निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा से होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:39 PM (IST)
नौ दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का आज होगा शुभारंभ
नौ दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का आज होगा शुभारंभ

सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय के विश्वनाथपुर में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का शुभारंभ रविवार को निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा से होगा। इसकी जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा में लगभग 751 कुंवारी कन्याएं भाग लेंगी। इसमें हाथी-घोड़ा आकर्षण के केंद्र होंगे। पूर्व के वर्षों की तरह इस साल भी नौ दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। मेला आयोजन समिति द्वारा इस बार आयोजन और मेले को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। 19 से 27 नवंबर तक होने वाले इस आयोजन के लिए 135 फीट का महावीरी झंडा का निर्माण कराया गया है। 25 फीट ऊंची बजरंगबली समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का निर्माण परोहा के मूर्तिकार अमरनाथ कुमार कर रहे हैं। मेला के दौरान वृंदावन की रासलीला, बच्चों के मनोरंजन के लिए मौत का कुंआ, टावर झूला, ब्रेक डांस, दो सिर व चार हाथ-पांव वाली बंगाल की गंगा यमुना व बाजार विशेष आर्कषण का केंद्र होगा। आयोजन की सफलता के लिए समिति के अध्यक्ष के नवीन कुमार यादव, सचिव केशरी नंदन यादव व रणजीत कुमार, कोषाध्यक्ष राम किशोर कुमार, उपाध्यक्ष आनंद पंडित, भोला यादव, मार्गदर्शक के रूप में राकेश यादव, शंभू यादव, सदस्य जयराम, चिटू, दीपक, मनोज, दिवाली, आकाश, राजन, पंकज कुमार लगातार मेहनत कर रहे हैं। मेला के सफल व भव्य आयोजन के लिए व्यवस्थापक रामजी व हरेराम यादव हैं।

chat bot
आपका साथी