डुमरा प्रखंड में आज पड़ेंगे वोट, 2404 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

सीतामढ़ी। पंचायत आम निर्वाचन के चौथे चरण के तहत 20 अक्टूबर बुधवार को डुमरा में सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:26 PM (IST)
डुमरा प्रखंड में आज पड़ेंगे वोट, 2404 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
डुमरा प्रखंड में आज पड़ेंगे वोट, 2404 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

सीतामढ़ी। पंचायत आम निर्वाचन के चौथे चरण के तहत 20 अक्टूबर बुधवार को डुमरा में सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए कुल 2404 प्रत्याशी मैदान में हैं। 262 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 164629 मतदाता हैं। डीएम सुनील कुमार यादव व एसपी हर किशोर राय ने डुमरा के एमपी हाई स्कूल में पीसीसीपी सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को मतदान केंद्रों पर रवाना होने से पूर्व स्वच्छ, भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। कोविड प्रोटोकाल का हर हाल में पालन करने-कराने की नसीहत दी गई। डीएम-एसपी ने कहा कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरूद्ध बनाई गई विशेष रणनीति के तहत त्वरित कार्रवाई करें। सभी संबधित पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंच कर कर्तव्यों का पूरी सजगता के साथ निर्वहन करें। चेक प्वाइंट स्थल पर प्रभावकारी जांच के लिए संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से जवाबदेह होंगे। मतदान के दिन विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। डीएम-एसपी ने कहा कि मतदान के दिन वे लोग स्वयं मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि मतदान के दिन विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। विशेष रणनीति बनाई गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त बीएमपी के जवान, मोटरसाइकिल पेट्रोलिग दल के साथ-साथ प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर एवं जिला स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम तैयार रहेगी।

chat bot
आपका साथी