घट गए कोरोना के एक्टिव केस, फिर भी 853 व्यक्तियों की जांच में 132 नए केस, तीन की मौत

सीतामढ़ी। कोरोना संक्रमण के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी दुखद रहा। तीन लोगों की मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:17 PM (IST)
घट गए कोरोना के एक्टिव केस, फिर भी 853 व्यक्तियों की जांच में 132 नए केस, तीन की मौत
घट गए कोरोना के एक्टिव केस, फिर भी 853 व्यक्तियों की जांच में 132 नए केस, तीन की मौत

सीतामढ़ी। कोरोना संक्रमण के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी दुखद रहा। तीन लोगों की मौत हो गई। इस बीच पॉजिटिव मरीज की संख्या में उतार-चढ़ाव अब भी बरकरार है। हालांकि, शुक्रवार को कोरोना के एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई। बावजूद, 132 नए पॉजिटिव केस मिले। केस मिलने की जो रफ्तार है उसके मुताबिक जांच की गति अब भी धीमी है। शुक्रवार को मात्र 853 व्यक्तियों की ही जांच हो पाई। सभी प्रखंड मिलाकर एक दिन पहले के 1513 के मुकाबले शुक्रवार तक 1415 एक्टिव केस रह गए हैं। राहत की बड़ी बात हालांकि यह भी देखने को मिली है कि एक दिन पूर्व जहां 212 लोग एक दिन में कोरोना से ठीक हुए थे वहीं अगले ही दिन उनकी संख्या बढ़कर 227 पर पहुंच गई। हालांकि, लापरवाही से लोग अब भी बाज नहीं आ रहे हैं। कोविड गाइडलाइन के पालन में तमाम सख्ती और लॉकडाउन के बावजूद लापरवाही बरकरार है। प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि घर से तभी निकलें जब बेहद जरूरी हो। डुमरा में 63, परसौनी में 14, सोनबरसा में 10, सुप्पी में आठ, पुपरी, रुन्नीसैदपुर में छह-छह, रीगा में पांच, बेलसंड, नापुर में चार-चार, मेजरगंज, बथनाहा, बोखड़ा में तीन-तीन, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी में एक-एक केस मिले। चोरौत व बैरगनिया में कोई केस नहीं मिला। -------------------------- प्रखंड सात मई तक कोरोना के एक्टिव केस डुमरा 432 रुन्नीसैदपुर 56 परिहार 44 बथनाहा 21 सोनबरसा 90 मेजरगंज 54 बैरगनिया 43 सुप्पी 43 रीगा 90 पुपरी 125 नानपुर 50 बोखड़ा 52 चौरौत 50 सुरसंड 74 बाजपट्टी 24 बेलसंड 83 परसौनी 84 कुल एक्टिव केस : 1415

chat bot
आपका साथी