1429 की जांच में 107 कोरोना पॉजिटिव, अब तो संभल जाइए

सीतामढ़ी। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति भी सौ के आंकड़े के पार रही। इस प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 12:32 AM (IST)
1429 की जांच में 107 कोरोना पॉजिटिव, अब तो संभल जाइए
1429 की जांच में 107 कोरोना पॉजिटिव, अब तो संभल जाइए

सीतामढ़ी। जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति भी सौ के आंकड़े के पार रही। इस प्रकार एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 108 पॉजिटिव केस सामने आए। अब तक 721 केस सामने आए हैं। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि विगत 24 घंटे में 27 मरीज ठीक भी हुए हैं। बुधवार को जिले भर में 1429 लोगों की कोरोना जांच हुई। डुमरा में 49, रुन्नीसैदपुर, बथनाहा, नानपुर, बाजपट्टी में एक-एक, परिहार, सोनबरसा, मेजरगंज, सुप्पी में दो-दो, बेलसंड व बोखड़ा में चार-चार, सुरसंड में पांच, बैरगनिया में छह, रीगा में आठ, परसौनी व पुपरी में दस-दस केस मिले। चोरौत में आज एक भी केस नहीं मिला। 54 केंद्रों पर कोरोना जांच हो सकी। 155759 व्यक्तियों को अब तक कोविड का टीका लग चुका है। बुधवार को 2549 लोगों को टीका लगा। कोविड अपडेट 20 अप्रैल को की गई कोविड जांच : 1420 अब तक कोरोना जांच की संख्या : 5334145

सीतामढ़ी जिले में पॉजिटिविटी का दर : 0.90 फीसद जिले भर में कितने केंद्रों पर कोविड टीकाकरण: 54 बेलसंड में चार और मेजरगंज में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले बेलसंड। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सीएससी बेलसंड के अलावा मधकौल हाई स्कूल के प्रांगण में टीकाकरण के लिए शिविर का आयोजन कर टीका लगाया गया। दोनों जगहों पर कुल 220 लोगों को टीका लगाया गया। वही कोरोना जांच केंद्र पर कुल 28 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 4 लोग पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव मरीजों में दो नगर पंचायत के एवं एक मधकौल गांव का व एक लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला बताया गया है । सभी पॉजिटिव मरीजों को डाक्टरों की निगरानी में दवा की कीट देते हुए होम आइसोलेट कर दिया गया है ।

मेजरगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में बुधवार को कोविड टेस्ट के दौरान दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके झा ने बताया कि मंगलवार को भी दो पॉजिटिव मरीज मिले थे। जो मुख्यालय बाजार के थे तथा आज एक डुमरी कला तथा दूसरा खैरवा गांव के मरीज हैं। जिसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

chat bot
आपका साथी