बैरगनिया के अमन पराशर उर्फ राणा व मोतिहारी के हिमांशु ने मिलकर राकेश झा की हत्या की

सीतामढ़ी। बैरगनिया में बजरंग दल कार्यकर्ता राकेश झा के हत्याकांड में छह अपराधियों की ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:05 PM (IST)
बैरगनिया के अमन पराशर उर्फ राणा व मोतिहारी के हिमांशु ने मिलकर राकेश झा की हत्या की
बैरगनिया के अमन पराशर उर्फ राणा व मोतिहारी के हिमांशु ने मिलकर राकेश झा की हत्या की

सीतामढ़ी। बैरगनिया में बजरंग दल कार्यकर्ता राकेश झा के हत्याकांड में छह अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। राकेश झा पर गोली चलाने वाला एक शख्स हिमांशु झा भी पकड़ा गया है, लेकिन दूसरा बैरगनिया के यदुपटी राम के अमन पराशर उर्फ राणा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। गिरफ्तार हिमांशु मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव का रहने वाला है। यहीं दोनों ने गोली मार हत्या की। इस हत्याकांड में लाइनर की भूमिका डुमरबन्ना, बैरगनिया के ही विवेक कुमार पिता विनय चौधरी ने निभाई थी। बथनाहा थाना क्षेत्र के भटौलिया के मुकेश कुमार पिता चंद्रदेव राउत और इसी थाने हरिबेला गांव के नीरज कुमार पिता योगेंद्र भगत के अलावा अन्य अपराधियों को संरक्षण देते हैं। बैरगनिया बाजार से सभी अपराधियों को शुक्रवार को गिरफ्तार करने की बात एसपी ने बताई है। राकेश झा की हत्या को राजनीतिक हत्या करार देने के सवाल पर एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों का कहना है कि रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के मकसद से हत्याकांड को अंजाम दिया गया। बावजूद पुलिस इस एंगल पर भी अपनी छानबीन जारी रखी हुई है। क्योंकि, दर्ज प्राथमिकी में अनिल चौधरी व अन्य का राजनीतिक इंवाल्मेंट होने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि 6 मार्च की देर शाम बैरगनिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक के समीप पचटकी यदू गांव निवासी राकेश झा को सरेशाम गोलियों से छलनी कर दी गई। खदेड़ते हुए उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जाती रहीं। इस दौरान राकेश ने गिरते-पड़ते भागकर राज होटल में छुपने की कोशिश करनी चाही। अपराधी वहां भी पहुंचकर फायरिग करने लगे। जिससे उनकी मौत हो गई।

-------------------------------

हत्या के बाद अपराधी राणा ने बैरगनिया में एक व्यवसायी से मांगी रंगदारी

एसपी ने बताया कि राकेश झा (पिता स्व. तेजनारायण झा) पचटकी यदु, थाना बैरगनिया निवासी की हत्या बैरगनिया बाजार स्थित राज होटल में घुसकर गोली मार की गई। इस घटना के बाद अपराधियों द्वारा चंद्रलोक दवा दुकान के मालिक रामबाबू गुप्ता के मोबाइल पर अपराधी राणा सिंह द्वारा रंगदारी की मांग की गई। जिसके संबंध में बैरगनिया थाना कांड संख्या 57/21 27 मार्च को दर्ज किया गया। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि मुकेश कुमार एवं नीरज कुमार एवं अन्य अपराधियों को संरक्षण देते हैं। उन्होंने बताया कि हिमांशु झा ने राणा के सहयोग से राकेश झा को गोली मारने की बात कबूल की है। उस घटना में अपराधी विवेक कुमार ने लाइनर की भूमिका निभाई। इनकी योजना बाजार में दहशत फैलाकर रंगदारी लेने की थी। बथनाहा के दोनों पनाहगार राणा के आदमी हैं। -------------------------------

काम आया एसपी का मोबाइल नंबर जारी करना जिले में योगदान के छह दिन बाद ही इस हत्याकांड के उदभेदन के पीछे एसपी के काम करने का जुदा अंदाज और उनका मोबाइल नंबर जारी करना बड़ा कारगर साबित हुआ है। एसपी स्वयं कहा कि उनको ही फोन करके किसी ने गुप्त सूचना दी। उस शख्स की सूचना पक्की निकली। सूचना मिली कि बैरगनिया बाजार में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक स्पेशल टीम वहां भेजी गई। वहां पहुंचने पर हिमांशु झा, विवेक कुमार, मनीष कुमार, मनीष यादव, मुकेश कुमार, नीरज कुमार को आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से बरामद आ‌र्म्स के संबंध में अलग से बैरगनिया थाना में कांड अंकित किया गया।

--------------------------------- एसपी ने जारी किया है मोबाइल व वाट्सएप नंबर-9431822983/9430856115

एसपी ने योगदान के साथ ही मोबाइल व वाट्सएप नंबर जारी करते हुए कहा था कि आपराधिक या शरारती तत्वों के बारे में कोई सूचना प्राप्त होती है तो निर्भिक होकर वह सूचना पुलिस तक पहुंचाए। ताकि, उसपर त्वरित एक्शन लिया जा सके। एसपी ने मोबाइल नंबर-9430856115 सीतामढ़ी पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। उन्होंने कहा कि उनके सरकारी मोबाइल 9431822983 पर भी फोन या वाट्सएप से सूचना दे सकते हैं। एसपी ने यह भी कहा कि थानों से अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने, गोपनीय सूचना देने, एवं किसी प्रकार की सहायता हेतु उपरोक्त दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल/वाट्सएप कर सकते हैं। कॉल/ वाट्सएप करने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। ---------------------------

गिरफ्तार अपराधियों के नाम-पता

1. हिमांशु झा पिता स्व. हीरा झा गांव-सुगांव, थाना सुगौली, जिला पूर्वी चम्पारण।

इसका आपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है- सुगौली (मोतिहारी) थाना कांड संख्या-448/19 दिनांक 9 नवंबर 2019 धारा 147/148/149/341/ 323/ 379/ 504/ 506/ 34 भादवि एवं 25 (1-बी)ए/ 26 आ‌र्म्स एक्ट

-बैरगनिया थाना कांड संख्या -46/21, दिनांक 7 मार्च 2021 धारा-302/34भादवि एवं 27 आ‌र्म्स एक्ट

-बैरगनिया थाना कांड सं.-57/21, दिनांक 27 मार्च, 2021 धारा-386 भादवि

- बैरगनिया थाना कांड संख्या-74/21 दिनांक 16 अप्रैल, 2021, धारा-399/402/411 भादवि एवं 25(1-बी) ए/26/35 आ‌र्म्स एक्ट 2. विवेक कुमार पिता विनय चौधरी घर डुमरबन्ना, थाना बैरगनिया, सीतामढ़ी

3. मनीष कुमार पिता सत्यनारायण राउत, घर वीरता मुसहरनिया, सोनबरसा

4. मनीष यादव पिता रामदेव यादव घर रजवाड़ा मुसहरनिया

5. मुकेश कुमार पिता चंद्रदेव राउत घर भटौलिया, थाना बथनाहा

6. नीरज कुमार पिता योगेंद्र भगत घर हरिबेला थाना बथनाहा ---------------------------- बरामदगी

1. दो देसी कट्टा

2. तीन जिदा कारतूस

3. एक चाकू

4. एक चोरी की काली अपाचे बाइक

chat bot
आपका साथी