करोड़ों की लागत से सड़क व चहारदीवारी निर्माण का उद्घाटन, कई जगह शिलान्यास भी

सीतामढ़ी। सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में करोड़ों की सड़क चहारदीवारी का शिलान्यास व उदघाटन परिहार विधायक गायत्री देवी के द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 12:30 AM (IST)
करोड़ों की लागत से सड़क व चहारदीवारी निर्माण का उद्घाटन, कई जगह शिलान्यास भी
करोड़ों की लागत से सड़क व चहारदीवारी निर्माण का उद्घाटन, कई जगह शिलान्यास भी

सीतामढ़ी। सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में करोड़ों की सड़क, चहारदीवारी का शिलान्यास व उदघाटन परिहार विधायक गायत्री देवी के द्वारा किया गया। विष्णुपुर गांव से परसा जाने वाले पथ में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में एक करोड़ की लागत से पीसीसी निर्माण कार्य, परछहिया मुख्य सड़क से रामनगरा जाने वाले पथ में 2 करोड़ की लागत से पीसीसी व कालीकरण निर्माण कार्य, भलुआहा गांव में आरईओ सड़क से महादलित टोला तक 65 लाख रुपए तक का पीसीसी निर्माण कार्य, मुसहरनिया गांव से चनपुरा गांव तक 50 लाख रुपए तक का कालीकरण निर्माण कार्य, आरईओ सड़क मुशहरनिया गांव में कुशवाहा टोला तक 9 लाख रुपए तक का पीसीसी निर्माण कार्य, ध्यानी बैठा के घर से दक्षिण टोला तक 2 लाख पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं मुसहरनिया मध्य विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण कार्य 11 लाख रुपए से हुआ है, जिसका उदघाटन किया गया। विधायक ने कहा कि एक भी गांव व मुहल्ला सड़क या नाले से वचित नहीं रहेगा। मौक पर पूर्व विधायक राम नरेश यादव, जदयु प्रखण्ड अध्यक्ष पूर्णेदु कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा, पूर्व मुखिया विनोद राय, मुन्ना साह, कमल देव महतो, जयनारायण पासवान, रघुनाथ प्रसाद, देवेन्द्र दास, शशिभूषण प्रसाद, रितेश कुमार, जयनारायण राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी