ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे!

सीतामढ़ी। इस साल फ्रेंडशिप डे 1 अगस्त को मनाया जा रहा है। दरअसल अगस्त माह के पहले रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:55 PM (IST)
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे!
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे!

सीतामढ़ी। इस साल फ्रेंडशिप डे 1 अगस्त को मनाया जा रहा है। दरअसल, अगस्त माह के पहले रविवार को यह दिवस विशेष मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे की पूर्व संध्या पर हर उम्र के लोगों ने अपने दोस्तों के साथ समय बिताने की सोची। जो पास में नहीं थे उनके लिए मैसेज भेजकर बधाई दी। सीतामढ़ी शहर के रहने वाले आइएएस दीपक आनंद और उनकी पत्नी डॉ. शिखा आनंद ने इस दिवस विशेष को याद करते हुए बताया कि यह लम्हा उनकी जिदगी के लिए कितना महत्वपूर्ण है। पीएमसीएच में पदस्थापित डॉ. शिखा आनंद ने एक शेर गुनगुनाया- कोई इतना चाहे तो बताना.. कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना.. दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे., कोई हमारी तरह निभाए तो बताना..! उन्होंने कहा कि चूंकि मैं डॉक्टर हूं तो इस बार कोविड-19 में बाहर जाकर फ्रेंडशिप डे मनाना ठीक नहीं रहेगा। इसलिए हम अपने दोस्तों को याद करके मुबारकवाद देंगे। दरअसल, दोस्त हमारी फैमिली के मेंबर की तरह ही होते हैं, इसीलिए भारत के साथ ही दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे को दिल खोलकर सेलिब्रेट किया जाता है। गार्गी और मैत्रेयी मेरी अच्छी फ्रेंड हैं। ये दोनों मेरी ऐसी फ्रेंड हैं जिन्हें रात के दो बजे भी नींद से जगा सकती हूं और सिर्फ इसलिए कि मन नहीं लग रहा चलो थोड़ी गप्पें मार लें। एक और मेरे दिल के बेहद करीब फ्रेंड है नाम है-संगीता। ये मेरी खास दोस्त है। स्कूल में मेरा एक बहन और दोस्त की तरह ख्याल रखती थी। मेरे साथ खाना, पढ़ना, सोना सब हम लोग साथ में करते थे। 27 साल से हमारी दोस्ती है। मैं जब भी घर जाती हूं सबसे मिलती हूं और स्कूल टाइम के समय को याद करते हैं। मैं मोबाइल को भी धन्यवाद कहूंगी जिसके कारण आज भी हमलोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हम दोनों जवाहर नवोदय विद्यालय लालमटिया, गोड्डा में साथ पढ़ते थे। आइएएस दीपक आनंद के लिए दोस्ती सबसे अनमोल रिश्ता

आइएएस दीपक आनंद भी अपनी दोस्ती को याद करते हुए फ्रेंडशिप डे का महत्त्व बताते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई रिश्तों से इतर दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो अपने पार्टनर में लिग, धर्म और जाति के बंधनों में नहीं देखता। ऐसा माना जाता है कि दुनियाभर में सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक मतभेदों को दूर करने के लिए दोस्ती ही सबसे महत्त्वपूर्ण रिश्ता है।

दुनिया में दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो सबसे अनमोल होता है। यह भले ही खून का रिश्ता नहीं होता लेकिन, दिल के सबसे करीब होता है। इसलिए अगर आपके पास ऐसा दोस्त है, जो हर वक्त और किसी भी स्थिति में आपके लिए हा•ारि होता है, तो अपने आपके खुशकिस्मत मानिएं। उन्होंने कहा कि स्कूल से लेकर नौकरी के दरम्यान तमाम दोस्त बनें और किन्हीं को मैं भूला नहीं हूं, तमाम व्यवस्तताओं के बावजूद फुर्सत के लम्हें निकालकर उनको याद करता रहता हूं। एक नाम हो तो बताऊं..ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोडेंगे!

chat bot
आपका साथी