एक दिन में रिकार्ड 21261 लोगों को वैक्सीन, तीन नए पाजिटिव केस

सीतामढ़ी। प्रशासन का कहना है कि सभी पीएचसी में टीकाकरण कैंप के माध्यम से कोरोना का सघ्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:54 PM (IST)
एक दिन में रिकार्ड 21261 लोगों को वैक्सीन, तीन नए पाजिटिव केस
एक दिन में रिकार्ड 21261 लोगों को वैक्सीन, तीन नए पाजिटिव केस

सीतामढ़ी। प्रशासन का कहना है कि सभी पीएचसी में टीकाकरण कैंप के माध्यम से कोरोना का सघन टीकाकरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी टीका केंद्रों पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका जरूर लें। उन्होंने कहा कि टीका लेने के उपरांत भी कोविड अनुरूप व्यवहारों का अनिवार्य रूप से पालन करें। टीका केंद्रों पर अनावश्यक भीड़-भाड़ नहीं करें। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है, इसलए पूरी सावधानी बरतें। लक्षण दिखने पर तुरंत अपने नजदीकी केंद्रों पर जाकर जरूर कोरोना जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ही कोरोना को हरा सकते हैं।

डुमरा में दो व रीगा में एक पॉजिटिव केस डिटेक्ट

कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले शनिवार को सामने आए। डुमरा में दो व रीगा में एक केस डिटेक्ट हुआ। 4206 लोगों की कोरोना जांच हुई। अब तक 756877 लोगों की कोरेाना जांच की जा चुकी है। पहली व दूसरी लहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9299 दर्ज की गई है। इनमें 9150 लोग ठीक हुए हैं। जबकि, 118 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, सीतामढ़ी जिले में मरने वालों की संख्या महज 37 ही बताई गई है। वहीं अन्य जिला में यहां के 81 लोगों की मृत्यु की सूचना है। पॉजिटिविटी रेट 1.22 तथा रिकवरी रेट 96.39 फीसद दर्ज की गई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव के फिलहाल 31 एक्टिव केस हैं। शनिवार को 110 केंद्रों पर टीकाकरण की बात कही गई है। इस दौरान रिकॉर्ड 21261 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अब तक 515834 लोगों को टीका लग चुका है।

chat bot
आपका साथी