सोनबरसा में हुई प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक, सूचना के बाद भी नहीं आए कई अफसर

सीतामढ़ी। अग्रणी जिला प्रबंधक की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सोनबरसा बीडीअ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:38 AM (IST)
सोनबरसा में हुई प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक, सूचना के बाद भी नहीं आए कई अफसर
सोनबरसा में हुई प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक, सूचना के बाद भी नहीं आए कई अफसर

सीतामढ़ी। अग्रणी जिला प्रबंधक की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सोनबरसा बीडीओ के कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में कई बिदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही बैंकर्स की कमियां और खामियां भी सामने आई। बताया गया कि यह बैठक मुख्य रूप से जमा साख अनुपात, वार्षिक ऋण योजना का लक्ष्य एवं उपलब्धि, अल्पसंख्यक क्रेडिट रिपोर्ट, केसीसी योजना के तहत डेयरी एवं मत्स्य का वित्त पोषण, मुख्यमंत्री एम्बुलेंस परिवहन योजना, नीलाम पत्र से संबंधित रजिस्टर 9 एवं 10 का मिलान कर दिए गए प्रारूप में अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय को भेजना, आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत, अग्रणी कार्यालय को महीने की पहली एवं 16वीं तिथि को भेजने पर चर्चा हुई। बैठक हेतु प्रखंड स्थित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक को एवं सभी जिला समन्वयकों को ई-मेल एवं वाट्सएप के माध्यम से सूचित किया गया था। लेकिन, बैठक में सिर्फ इंडियन बैंक, सोनबरसा, कॉपरेटिव बैंक, सोनबरसा, उ. बि. ग्रामीण बैंक, सोनबरसा एवं केनरा बैंक कचोर के साथ बीडीओ-सीओ, निदेशक आरसेटी, सीतामढ़ी एवं बीपीएम जीविका उपस्थित थे। अनुपस्थित रहने वाले बैंक- केनरा बैंक, बगहा, मड़पा, एसबीआइ दोस्तियां, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक जमुआ, भुतही, अररिया, जानकी नगर एवं कन्हौली शामिल हैं। बैठक में भाग नहीं लेने वाले शाखा प्रबंधकों की सूचना उनके उच्चाधिकारी एवं आरबीआइ को दी जाएगी। किसी भी शाखा प्रबंधक के द्वारा कोई भी रिपोर्ट नहीं लाने पर इसे गंभीरता से लिया गया है। यह बात भी सामने आई कि शाखा प्रबंधक विभागीय ई-मेल को देखते-पढ़ने तो उसका उत्तर कैसे देंगे। इस मामले को भी अग्रणी जिला प्रबंधक ने गंभीरता से लिया है तथा संबंधित पदाधिकारी को इसकी सूचना देने की बात कही द्य अंचलाधिकारी के द्वारा नीलाम पत्र के रजिस्टर का मिलान करने हेतु चर्चा की गई। शाखा प्रबंधक के द्वारा प्रखंड कार्यालय से भेजे गए पत्रों को रिसीव नहीं करने के संबंध में बीडीओ ने सभी शाखा प्रबंधक से बात की। बीपीएम के द्वारा केनरा बैंक द्वारा खाता नहीं खोलने की बात बैठक में रखी गई।

chat bot
आपका साथी