अब तक ढाई लाख लोग ही ले पाए कोविड टीका, 32 लाख से ज्यादा वंचित

सीतामढ़ी। 2011 की जनगणना के सीतामढ़ी जिले की कुल आबादी 3423574 है। इस प्रकार रविवार तक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 12:18 AM (IST)
अब तक ढाई लाख लोग ही ले पाए कोविड टीका, 32 लाख से ज्यादा वंचित
अब तक ढाई लाख लोग ही ले पाए कोविड टीका, 32 लाख से ज्यादा वंचित

सीतामढ़ी। 2011 की जनगणना के सीतामढ़ी जिले की कुल आबादी 3423574 है। इस प्रकार, रविवार तक 2,47,919 लोगों ने कोविड टीका लगवाया था। 16 फरवरी से टीकाकरण चल रहा है। इस प्रकार देखें तो 32 लाख से उपर की बड़ी आबादी अभी टीकाकरण से वंचित है। रोजाना औसतन ढाई से तीन हजार लोगों को टीका लग पा रहा है। टीकाकरण की रफ्तार धीमी ही कही जाएगी। पहली डोज के बाद दूसरी डोज भी लेनी है। अगर यहीं रफ्तार रही तो हम कह सकते हैं कि तीन माह में ढाई लाख तो अगले साल तक भी सीतामढ़ी जिले के सभी लोग टीका से कवर नहीं हो पाएंगे। युवाओं में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह व बेकरारी है। मगर, उन्हें उनका रजिस्ट्रेशन और स्लॉट नहीं मिल पा रहा है। कई लोगों ने कहा कि उनको कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते समय टाइम स्लॉट्स नहीं मिल पाते हैं। मतलब उनका टीकाकरण कब और कहां होगा इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। वैक्सीन स्लॉट बुक करना सबके वश की बात नहीं

आरोग्य सेतु व कोविन ऐप से रजिस्ट्रेशन तो कर ले रहे हैं, लेकिन टाइम स्लॉट की बुकिग नहीं हो पा रही। रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं को अब दिनभर मोबाइल या लैपटॉप लेकर बैठना पड़ रहा है। रुन्नीसैदपुर के गाढ़ा गांव की रहने वाली रिटायर्ड कर्नल की पुत्री मॉडल-अभिनेत्री नेहा राठौर का कहना है कि बड़ी मुश्किल से उन्हें भी स्लॉट मिल पाया। उन्होंने एकसाथ पूरे परिवार का स्लॉट बुक करने की कोशिश की मगर बड़ी मुश्किल से उनका, भाई का और उनके बहनाई का स्लॉट बुक हो पाया। स्लॉट बुक होते ही तीनों लोग रुन्नीसैदपुर आदर्श मध्य विद्यालय टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने पहुंच गए। टीका लेने के बाद तीनों के लिए खुशियों का ठिकाना न रहा। नेहा ने कहा कि जैसा जानकारी मिल रही है कि स्लॉट्स मिल भी गए तो तय समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने पर वैक्सीन ही खत्म हो गई रहती है। ऐसे में किसी व्यक्ति को टीका लग जाना वाकई खुशी की बात है।

chat bot
आपका साथी