लॉकडाउन में 17 लाख की लूट : पुलिस की सख्ती और चौकसी की खुली पोल

सीतामढ़ी। लॉकडाउन में दिनदहाड़े हीरो एजेंसी के मुंशी से 17 लाख रुपये लूट की घटना से प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 12:04 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 12:04 AM (IST)
लॉकडाउन में 17 लाख की लूट : पुलिस की सख्ती और चौकसी की खुली पोल
लॉकडाउन में 17 लाख की लूट : पुलिस की सख्ती और चौकसी की खुली पोल

सीतामढ़ी। लॉकडाउन में दिनदहाड़े हीरो एजेंसी के मुंशी से 17 लाख रुपये लूट की घटना से पुलिस बैकफुट पर आ गई है। पुलिस की सख्ती और चौकसी के दावे की पोल खुलकर रह गई है। रीगा-सीतामढ़ी रोड में खैरबा चौक से पश्चिम आरओएस स्कूल के समीप हीरो एजेंसी के मुंशी से लूट की वारदात के बाद एजेंसी के प्रोपराइटर कुंदन कुमार ने भी पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि मुंशी ललन सिंह सीतामढ़ी अपने डेरा से रुपए से भरा बैग लेकर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से मेजरगंज लौट रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में टाइगर मोबाइल दौरा कर रही है, फिर भी लॉकडाउन में इतनी बड़ी घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है। घटना के बाद नए पुलिस कप्तान हरकिशोर राय की पुलिसिया व्यवस्था पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस महकमा के अंदर खुद भी नए पुलिस कप्तान के रवैये को लेकर तीखी आलोचना हो रही है। मीडिया के साथ दोयम दर्जे के बरताव को लेकर भी उनकी आलोचना हो रही है। 10 अप्रैल को एसपी ने जिले में कमान संभाली तब से आधा दर्जन हत्या की वारदात हो चुकी है। लूट की भी कई वारदात सामने आई है। दो एंगल पर पुलिस कर रही जांच, जल्द रिजल्ट सामने आने का दावा

इस घटना के बाद रविवार देरशाम हेडक्वार्टर डीएसपी वन पीएन साहू ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। हम लोग दो एंगल से जांच कर रहे हैं। क्योंकि, एक तो मेजरगंज में एजेंसी और शो रुम है, बैंक भी वहां पर है तो वहां से सीतामढ़ी पैसा आने का कोई औचित्य नहीं लगता। जब वहां से पैसा आया तो रविवार दिन होने के बावजूद उतनी मोटी रकम यहां से मेजरगंज ले जाने का कोई औचित्य नहीं लगता। इन बिदुओं पर जांच हो रही है। हम लोग घटना को अभी सही मानकर ही अनुसंधान कर रहे हैं। जल्द ही इसमें कुछ फलाफल आएगा। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट कुछ सामने नहीं आया है। पुलिस कप्तान और मैं खुद भी घटनास्थल पर गए थे। जब तक कोई ठोस सुबूत नहीं मिल जाता तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। लूट के बाद जांच-पड़ताल और गाड़ियों की तलाशी में जुट गई पुलिस लूट की सूचना मुंशी ने एसपी समेत पुलिस पदाधिकारियों को खुद भी दी। इसके बाद डीएसपी हेडक्वार्टर वन पीएन साहू के नेतृत्व में टेक्निकल सेल प्रभारी उपेंद्र महतो, पुनौरा थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, रीगा थाना अध्यक्ष संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के बाद रीगा, मेजरगंज, बैरगनिया, सीतामढ़ी एवं विभिन्न चौक-चौराहों पर गश्ती बढ़ा दी गई। वाहनों की लगातार जांच की जाने लगी।

chat bot
आपका साथी