कोरोना का ग्राफ तेजी से गिरा, रिकवरी रेट 91 के पार, तीन की मौत

फोटो 16 एसएआर 12 सीतामढ़ी। लॉकडाउन ने लगातार कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 12:03 AM (IST)
कोरोना का ग्राफ तेजी से गिरा, रिकवरी रेट 91 के पार, तीन की मौत
कोरोना का ग्राफ तेजी से गिरा, रिकवरी रेट 91 के पार, तीन की मौत

फोटो : 16 एसएआर 12

सीतामढ़ी। लॉकडाउन ने लगातार कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर अब काबू करना शुरू कर दिया है। कोरोना के नए मरीज मिलने से लेकर रिकवरी रेट तक पर लॉकडाउन का असर साफ तौर से देखने को मिल रहा है। इस पूरे हफ्ते संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कमी देखी गई तो वहीं मरीजों का रिकवरी रेट भी ऊपर उठा है। एक्टिव केसेज में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। कुल मिलाकर यह सुखद संदेश है। मगर, दो-एक दिन बाद संक्रमितों की मौत की घटनाएं खुशी को काफूर कर दे रही हैं। रविवार को एक दिन में इस जिले में तीन व्यक्तियों की कोरोना से मौत की घटना से लोग दहशत में आ गए। रविवार को 2186 व्यक्तियों की कोरोना जांच में महज 52 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि, यहीं आंकर पिछले हफ्ते तक दो सौ के पा रहा करता था। कोरोना से ठीक हुए लोगों का आंकड़ा 91.33 फीसद है। हालांकि, रविवार को पॉजिटिविटी रेट 3.8 फीसद दर्ज किया गया। रविवार को डुमरा में 14, रीगा में आठ, बेलसंड में सात, सोनबरसा में छह, रुन्नीसैदपुर में चार, सुप्पी, पुपरी, परसौनी में तीन-तीन, मेजरगंज में दो, बथनाहा व बोखड़ा में एक-एक केस मिले। परिहार, बैरगनिया, नानपुर, सुरसंड व बाजपट्टी में कोई केस नहीं मिला।

--------------------------

प्रखंड 16 मई तक कोरोना के एक्टिव केस डुमरा 203 रुन्नीसैदपुर 30 परिहार 17 बथनाहा 32 सोनबरसा 60 मेजरगंज 35 बैरगनिया 18 सुप्पी 34 रीगा 25 पुपरी 56 नानपुर 25 बोखड़ा 37 चौरौत 12 सुरसंड 23 बाजपट्टी 20 बेलसंड 52 परसौनी 27 कुल एक्टिव केस : 706

chat bot
आपका साथी