आंधी-तूफान के साथ पड़े ओले, फसल को क्षति, कई इलाकों में बिजली गुल

सीतामढ़ी। लगातार कई दिनों से आंधी-तूफान के साथ बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:51 PM (IST)
आंधी-तूफान के साथ पड़े ओले, फसल  को क्षति, कई इलाकों में बिजली गुल
आंधी-तूफान के साथ पड़े ओले, फसल को क्षति, कई इलाकों में बिजली गुल

सीतामढ़ी। लगातार कई दिनों से आंधी-तूफान के साथ बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आंधी-तूफान के साथ ओले पड़ने से फसलों को क्षति पहुंची है। कई इलाके में बिजली गुल रह रही है। जिला मुख्यालय डुमरा समेत कई प्रखंडों में ओलावृष्टि होने की सूचना है। सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ से परेशानी बढ़ गई है। मौसम का मिजाज अचानक बदलने का कारण उत्तर प्रदेश में बने चक्रवात हैं जिसके कारण बारिश के आसार काफी बढ़ गए हैं। तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका मौसम विभाग लगातार जाहिर कर रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिससे बारिश हो रही है। सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी रहा। ऐसी घड़ी में घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी जाती है। सीतामढ़ी के लिए मौसम विभाग ने एक दिन पूर्व ही संभावना जताई थी कि मेघगर्जन, वज्रपात एवं बिजली के साथ हल्की सी मध्यम वर्षा हो सकती है तथा हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से रह सकती है। पूर्वानुमान के मुताबिक आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई है। सुबह 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगातार बारिश होती रही। बारिश दिखा रही नगर परिषद के अफसरों को आइना किसान नेता डॉ. आनंद किशोर ने कहा कि बेमौसम बरसात में ही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कई इलाकों में सड़क व गड्ढे पानी से भर गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके इलाके में वार्ड नं.17 रिग बांध लक्ष्ममणानगर के मेन रोड सिद्धबाबा की बडी कुटी के सामने पासवान चौक तरफ जानेवाली रोड में पैदल चलना भी दुश्वार है। कीचड़ से सड़क सन गई है तथा गड्ढसों में जलभराव है। आनेजाने वालों को भारी कठिनाई हो रही है। मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। तस्वीरों में आप कीचड़ से सनी सड़क और जगह-जगह जलभराव का नजारा देख सकते हैं। रिगबांध लक्ष्ममणानगर के मेन रोड सिद्धबाबा की बड़ी कुटी के सामने से पासवान चौक की तरफ बाइपास को जोड़ती सड़क पानी से लबालब भर गई है। शहर के आदर्श नगर, प्रतापनगर, जानकी स्थान, कोट बाजार, गोयनका कॉलेज रोड, मेहसौल ओपी के इलाके में भी जलजमाव की सूचना है।

chat bot
आपका साथी