शहर में पटना की तर्ज पर ट्रैफिक सिस्टम लागू, उल्लंघन पर जब्त होंगे वाहन

सीतामढ़ी। शहर में पार्किंग जोन नहीं है और ट्रैफिक की बदइंतजामी से जान सांसत में है। शह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 12:11 AM (IST)
शहर में पटना की तर्ज पर ट्रैफिक सिस्टम लागू, उल्लंघन पर जब्त होंगे वाहन
शहर में पटना की तर्ज पर ट्रैफिक सिस्टम लागू, उल्लंघन पर जब्त होंगे वाहन

सीतामढ़ी। शहर में पार्किंग जोन नहीं है और ट्रैफिक की बदइंतजामी से जान सांसत में है। शहर का ऐसा कोई प्रमुख चौक-चौराहा नहीं है, जहां पर जाम न लगता हो। अतिक्रमण के कारण सड़कें संकरी होती जा रही हैं। बैंक हो या अस्पताल या फिर बस अड्डा अवैध पार्किंग का नजारा आम है। हर दिन बढ़ रही दोपहिया और चार पहिया वाहनों की संख्या से सड़कों पर लोड काफी बढ़ गया है। सड़कों का चौड़ीकरण नहीं हो रहा। कई बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान व कार्यालय खुले हैं। उनमें भी पार्किंग की व्यवस्था शायद ही कहीं की गई हो। अधिकतर मकान सड़क के किनारे आम रास्ता का अतिक्रमण कर खड़े हैं। नए पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने योगदान के साथ ही यातायात व्यवस्था को सु²ढ़ बनाने के लिए माथापच्ची शुरू कर दी। नतीजा सामने है। सीतामढ़ी शहर में आवागमन सभी तरह के वाहनों के आवागमन का नए सिरे से रूट निर्धारण कर दिया गया है। नई व्यवस्था का सही ढंग से पालन हो तो बहुत हद तक जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकती है।

------------------------

ये रहे नए रूट, इसी तरह करनी होगी आवाजाही 1. मुजफ्फरपुर की ओर से आने वाले बस, ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य व्यावसायिक वाहनों को बड़ी बाजार चौक से प्रात: 8:00 बजे से संध्या 8:00 बजे तक शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं रहेगी। केवल आकास्मिक सेवा से संबंधित वाहन, निजी चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा को इन रास्तों से शहर में प्रवेश करने की अनुमति रहेगी। 2. मुजफ्फरपुर एवं सोनबरसा, परिहार, सुरसंड एवं पुपरी की ओर से आने वाले बस, ट्रक, ट्रैक्टर, व्यावसायिक वाहनों को आजाद चौक से प्रात: 8:00 बजे से संध्या 8:00 बजे तक शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं रहेगी। केवल आकस्मिक सेवा से संबंधित वाहन, निजी चार पहिया वाहन तथा दो पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा को इन रास्तों से शहर में प्रवेश करने की अनुमति रहेगी। 3. सोनबरसा, परिहार, सुरसंड, पुपरी की ओर से आने वाले बस, ट्रक, ट्रैक्टर, व्यावसायिक वाहन, हुसैना, अमघट्टा रोड, बड़ी बाजार होते हुए अथवा कांटा चौक, लगमा, बड़ी बाजार होते हुए बाईपास बस स्टैंड में आ सकते हैं। 4. जिन बसों को सोनबरसा, भुतही, पुपरी आदि स्थानों पर जाना होगा वे बसें कारगिल चौक, नाहर चौक, बड़ी बाजार चौक होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएगी।

5. मुजफ्फरपुर की ओर से आने वाले बस, ट्रक, ट्रैक्टर, व्यावसायिक वाहनों को बड़ी बाजार, मधुबन, चकमहिला होते हुए बाइपास बस स्टैंड में प्रवेश करने की अनुमति रहेगी।

6. शिवहर की ओर से आने वाले बस, ट्रक, ट्रैक्टर, व्यावसायिक वाहन, निजी चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन आंबेडकर चौक तक आ सकेंगे तथा आंबेडकर चौक से आगे शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। केवल आकस्मिक सेवा से संबंधित वाहन, दोपहिया वाहनों के इन रास्तों से शहर में प्रवेश करने की अनुमति रहेगी।

7. रीगा, मेजरगंज की ओर से आने वाले निजी चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों को जानकी स्थान चौक से शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं रहेगी। रीगा, मेजरगंज की ओर से आने वाले निजी चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन आंबेडकर चौक, पासवान चौक, कारगिल चौक, मेहसौल चौक होते हुए शहर में प्रवेश कर सकते हैं। 8. पासवान चौक से वासुश्री चौक होते हुए भी निजी चार पहिया वाहन शहर में प्रवेश कर सकते हैं। कितु इन वाहनो को महंत साह चौक से मेहसौल चौक की ओर घूमने की अनुमति नहीं रहेगी। ये वाहन जानकी स्थान की ओर जा सकते हैं। 9. जानकी स्थान चौक से शहर की ओर केवल आकस्मिक सेवा से संबंधित वाहन, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा को आने-जाने की अनुमति रहेगी। 10. मेहसौल चौक से निजी चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा को शहर की ओर जाने की अनुमति रहेगी। 11. सरकारी बस स्टैंड से खुलने वाली सरकारी बसें मेहसौल चौक, कारगिल चौक, डुमरा होते हुए जाएगी। बाहर से आने वाली सरकारी बसें कांटा चौक, आजाद चौक होते हुए सरकारी बस स्टैंड में जाएगी। 12. बाईपास बस स्टैंड से खुलने वाली बसें कारगिल चौक, साहू चौक, नाहर चौक, शांति नगर चौक, शंकर चौक, बड़ी बाजार होते हुए पूर्व की भांति जा सकेगी। किसी भी परिस्थिति में ये बसें मेहसौल चौक, आजाद चौक होते हुए नहीं जाएंगी। 13. मेहसौल ओपी के सामने स्थित पुरानी बस स्टैंड में लगने वाली बसों का आवागमन रात्रि 8:00 बजे से प्रात: 8:00 बजे तक ही रहेगा, जो मेहसौल चौक, कारगिल चौक, नाहर चौक, शांति नगर चौक, आदि स्थानों से होते हुए आ जा सकेंगे। मेहसौल चौक से आजाद चौक तक सड़क के दोनों किनारों पर कोई भी ऑटो या बस प्रात: 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक नहीं लगेगी। 14. मेहसौल चौक से आजाद चौक तक सड़क के दोनों किनारों पर लगने वाली ऑटो रिक्शा, स्टेशन परिसर स्थित स्टैंड से खुलेगी या बाजार समिति अथवा सरकारी बस डिपो के पास से खुलेगी और अपने गंतव्य स्थान तक जाएगी। 15. स्टेशन के पास सीतायन होटल के नजदीक लगने वाली निजी बसें बाईपास स्थित बस स्टैंड से खुलेंगी।

chat bot
आपका साथी