बेड की चिता नहीं करिए प्रखंड से जिला तक वर्तमान में 655 बेड उपलब्ध

सीतामढ़ी। जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रेसिग टेस्टिग ट्रीटमेंट वैक्सीनेशन एवं अवेयरनेस पर फ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 12:36 AM (IST)
बेड की चिता नहीं करिए प्रखंड से जिला तक वर्तमान में 655 बेड उपलब्ध
बेड की चिता नहीं करिए प्रखंड से जिला तक वर्तमान में 655 बेड उपलब्ध

सीतामढ़ी। जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रेसिग, टेस्टिग, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन एवं अवेयरनेस पर फोकस कर काम किया जा रहा। प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक वर्तमान में 655 बेड उपलब्ध है। जिले के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य करने की बात कही गई। जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी दोनों अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ण व्यवस्था रखने पर चर्चा की गई। सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने की जरूरत के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मास्क वितरण करने का निर्णय लिया गया। सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता लाने की बात कही गई। ताकि, कोई भी सावर्जनिक कार्यक्रम नहीं हो। शादी-विवाह, श्राद्ध एवं अन्य कार्यक्रमों में कम से कम लोगों की उपलब्धता हो। आम लोगों के लिए जिले में टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है, जो 18003456631 है। वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूकता लाने की बात कही गई। प्राइवेट अस्पतालों एवं आयुष्मान भारत से रजिस्ट्रेशन प्राप्त वाले अस्पतालों को कोविड-19 के मरीजों के इलाज हेतु भी उपयोग किए जाने का सुझाव रखा गया।

मास्क चेकिग में पकड़ाए 6700 लोग, तीन लाख पैंतीस हजार जुर्माना लगातार मास्क चेकिग जारी है। अभी तक 6700 लोगों से 335000 रुपये जुर्माना भी वसूला गया है। जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिए कि नगर निकायों के क्षेत्रों में वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुखिया तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कोरोना प्रभावित राज्यों या क्षेत्रो से आने वालों लोगो पर नजर रखी जाए। सभी के सामूहिक प्रयास से सीतामढ़ी पुन: एक बार कोरोना संक्रमण को रोक पाने में सफल होगा।

chat bot
आपका साथी