एक दिन में शनिवार को 88 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, अब तक 395, संभल जाएं..

सीतामढ़ी। जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में विस्फोट हो गया। एक दिन में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:00 PM (IST)
एक दिन में शनिवार को 88 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, अब तक 395, संभल जाएं..
एक दिन में शनिवार को 88 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, अब तक 395, संभल जाएं..

सीतामढ़ी। जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में विस्फोट हो गया। एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 88 पॉजिटिव केस सामने आए। अब तक 395 केस सामने आए हैं। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि विगत 24 घंटे में 29 मरीज ठीक भी हुए हैं। शनिवार को जिले भर में 1452 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें डुमरा में 30, रुन्नीसैदपुर में चार, बैरगनिया में नौ, सुप्पी में दो, रीगा में एक, पुपरी में 16, नानपुर में एक, बोखड़ा में पांच, सुरसंड में दो, बेलसंड में 14, परसौनी में चार केस मिले। 59 केंद्रों पर कोरोना जांच हो सकी। 142318 व्यक्तियों को अब तक कोविड का टीका लग चुका है। शनिवार को 3269 लोगों को टीका लगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जांच की गति बढ़ा दी गई, 59 केंद्रों पर हो रही जांच। 142318 व्यक्तियों को अब तक कोविड का टीका लग चुका, शनिवार को 3269 लोगों को टीका लगा। कोविड अपडेट विगत 24 घंटे में कोविड से ठीक हुए मरीज-29 अब तक कुल ठीक हुए व्यक्ति : 4148 सीतामढ़ी जिले में रिकवरी का दर : 93.21 फीसद 17 अप्रैल को की गई कोविड जांच : 1452 अब तक कुल कोविड मरीज की संख्या: 4450

अब तक कोरोना जांच की संख्या : 528835 17 अप्रैल को जांच के आधार पर कोविड के कुल मामले : 88 वर्तमान में कोविड के कुल एक्टिव केस : 290 सीतामढ़ी जिले में पॉजिटिविटी का दर : 0.84 फीसद अब तक कोविड-19 से मृत्यु की संख्या : 11 जिले भर में कितने केंद्रों पर कोविड टीकाकरण: 59 अब तक जिले में कितने लोगों को लग चुका टीका : 142318 16 अप्रैल को कितने लोगों को लगा कोविड टीका : 3269

chat bot
आपका साथी