समाज के साथ सरकारी हुक्मरानों को भी दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील होना होगा : डॉ. राजेश

सीतामढ़ी। दिव्यांगता में कार्य कर रही संस्था आरोग्या फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रमोशन एवं कम्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 12:25 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 12:25 AM (IST)
समाज के साथ सरकारी हुक्मरानों को भी दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील होना होगा : डॉ. राजेश
समाज के साथ सरकारी हुक्मरानों को भी दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील होना होगा : डॉ. राजेश

सीतामढ़ी। दिव्यांगता में कार्य कर रही संस्था आरोग्या फाउंडेशन फॉर हेल्थ प्रमोशन एवं कम्युनिटी बेस्ड रिहैबिलिटेशन के तत्वावधान में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर डुमरा रोड स्थित दिव्यांगन केंद्र पर दिव्यांगों के अधिकार व समाज की भूमिका विषय एवं आरपीडब्लूडी एक्ट-2016, नेशनल ट्रस्ट एक्ट विषयक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरोग्या के सचिव सह फिजियो चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार सुमन ने पॉवर पॉइंट की मदद से उपस्थित दिव्यांगों व उनके परिजनों की आरपीडब्ल्यूडी एक्ट के बारे में बिस्तृत जानकारी दी. डॉ. राजेश ने बताया कि हमें दिव्यांगों के प्रति संवेदना का परिचय देते हुए हमारा महत्वपूर्ण लक्ष्य दिव्यांगों की अक्षमता के मुद्दे की और लोगो की जागरूकता और समझ को बढ़ाना है। डॉ. राजेश ने बताया कि दिव्यांगों को अगर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाए तो वे कोयला को भी हीरा बना सकते हैं। समाज के साथ सरकारी अफसरों को भी दिव्यांगता के मुद्दे पर संवेदनशील होना चाहिए। इस मौके पर डॉ. राजेश ने सोशल मीडिया पर वायरल खबर में शारीरिक और मानसिक दिव्यांग, मदुरार्पु निवासी अमन कुमार को उनके द्वारा निशुल्क शिक्षा व फिजियोथेरेपी चिकित्सा उपलब्ध करने की बात कही। कार्यक्रम का उदघाटन अनिता सिंह, पटना से आए प्रसिद्द ़िफ•िायोथेरेपिस्ट डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. राजेश सुमन, मधुरिमा रानी, शिवेश ब्रह्मर्षि व राहुल रंजन ने संयुक्त रूप से दी. प्रज्वलीत कर किया। डॉ. सुजीत ने सेरेब्रल पाल्सी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वही दिव्यांग बच्चों के द्वारा केक काटा गया साथ ही बच्चों के बीच चॉकलेट व् मिठाईयां बांटी गई। मौके पर आरोग्या में कार्यरत डॉ. मानवी, राहुल कुमार, बब्बन कुमार, अमित कुमार, सौम्या, आर्जव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी