विकास कार्यों में कोताही बरतने वाले संभल जाए वरना कार्रवाई तय : एसडीएम

सीतामढ़ी। सात निश्चय के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक पुपरी एसडीअ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 12:22 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 12:22 AM (IST)
विकास कार्यों में कोताही बरतने वाले संभल जाए वरना कार्रवाई तय : एसडीएम
विकास कार्यों में कोताही बरतने वाले संभल जाए वरना कार्रवाई तय : एसडीएम

सीतामढ़ी। सात निश्चय के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक पुपरी एसडीओ नवीन कुमार की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में हुई। इसमें प्रखंड की सभी पंचायतों के मुखिया और उनके प्रतिनिधि तथा वार्ड सदस्य शामिल हुए। इस दौरान वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि जबरन मुखिया और पंचायत सचिव योजना का चेक उनसे ले लेते हैं और उनका एमबी बुक नहीं करते हैं। एसडीएम ने सभी की शिकायत सुनी। इसके बाद वार्ड सदस्य और मुखिया को समन्वय बनाकर विकास कार्य करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी परिस्थिति में नल का जल सभी लोगों को मिलना चाहिए। नली के बाद गली का निर्माण होना चाहिए। ताकि, पानी सड़क पर ना आए। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि जो लोग विकास के कार्य में बाधा पहुंचाएंगे। राशि खर्च करके भी योजना का काम पूरा नहीं कर पाए हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवास योजना में वैसे लाभुक जो प्रथम किस्त प्राप्त करके भी घर नहीं बनाए हैं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। किसी भी परिस्थिति में विकास कार्यों के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। सहायक अभियंता कनीय अभियंता और पंचायत सचिव को भी नसीहत दी कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वही बीडीओ संजीत कुमार ने कहा कि 90 फ़ीसद योजनाओं का एमबी हो चुका है बाकी बचे योजनाओं का एमबी जल्द ही हो जाएगा। मौके पर एएसडीएम अरुण कुमार, बीडीओ संजीत कुमार, सीओ योगेंद्र यादव, मुखिया कमाल अहमद उर्फ कल्लू, नागेंद्र पासवान, उमाशंकर प्रसाद, विकास कुमार उर्फ चुन्नु, मो.जिलानी, गुड्डू साह, वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी