सीएम नीतीश ने जिले को दी करोड़ों की सौगात, एकसाथ कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग एवं नगर विकास की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:43 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
सीएम नीतीश ने जिले को दी करोड़ों की सौगात, एकसाथ कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
सीएम नीतीश ने जिले को दी करोड़ों की सौगात, एकसाथ कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग एवं नगर विकास की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। डुमरा प्रखंड की माधोपुर पंचायत के परसौनी गांव में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा, डीडीसी तरनजोत सिंह सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी वीडियो कॉऩ्फ्रेंसिग से प्रसारित हो रहे कार्यक्रम से जुड़े रहे। मनरेगा एवं स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत 6092 तालाब/पोखर/आहर/पइन का जीर्णोद्धार, 1701 चेक डैम, 85233 सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण आदि योजनाओ का उन्होंने उदघाटन किया। जिसमे सीतामढ़ी जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में मनरेगा योजना के द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पूर्ण की गई कई योजनाओ का भी उदघाटन मुख्यमंत्री ने किया। 1166 तालाब/आहर /पाइन का जीर्णोद्धार योजना, 6165 सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण, 261 सरकारी भवनों पर वर्षा जल संचयन योजना, 26 सामुदायिक स्वच्छता केंद्र का उदघाटन हुआ। डीएम ने अपने हाथों उसका औपचारिक उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि सीतामढ़ी जिले में सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना मनरेगा में प्रदर्शन उत्साहवर्धक रहा है। जिले में पोखर, आहार, तालाब, पाइन का जीर्णोद्धार किया गया है। कई योजनाओं पर कार्य जारी है। काफी संख्या में पौधरपोपन भी किया गया। जिले में चालू वित्तीय वर्ष में जहां 10844 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। वहीं 97485 योजनाएं चालू अवस्था में है। जिले में कुल 31 लाख 28 हजार मानव दिवस का सृजन किया गया है। प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया गया।

chat bot
आपका साथी