योग्य लाभार्थियों को अनुदान पर वाहन पाने का 31 अक्टूबर तक मौका

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभार्थियेां को सब्सीडी पर वाहन पाने का 31 अक्टूबर तक मौका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
योग्य लाभार्थियों को अनुदान पर वाहन पाने का 31 अक्टूबर तक मौका
योग्य लाभार्थियों को अनुदान पर वाहन पाने का 31 अक्टूबर तक मौका

सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभार्थियेां को सब्सीडी पर वाहन पाने का 31 अक्टूबर तक मौका है। लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शनिवार को जिले में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम अभिलाषा ने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है। उन्होंने इस योजना का लाभ लेने की अपील की। बिहार सरकार द्वारा इसका लक्ष्य बढ़ाकर प्रति पंचायत 4 अनुसूचित जाति/जनजाति एवं 3 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए अर्थात कुल 7 कर दिया गया है। इस योजना में चार सीटर से दस सीटर के सवारी वाहन के क्रय पर एक लाख रुपये तक की अनुदान राशि दी जाती है। सरकार द्वारा सातवां चरण का आवेदन आमंत्रित किया गया है। सीतामढी जिला का कुल लक्ष्य 1890 है। जिसके विरुद्ध अब तक कुल 1020 योग्य वर्ग के युवक-युवतियों को लाभान्वित किया जा चुका है। शेष के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इसलिए योग्य लाभार्थी यथाशीध आवेदन करें। अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2020 है।

chat bot
आपका साथी