विस चुनाव में वोटिग अपील के लिए जागरूकता कार्यक्रम ने सबका मन मोहा

सीतामढ़ी। आगामी विधान सभा चुनाव 2020 में युवाओं एवं महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप कोषांग सीतामढ़ी द्वारा जिले में कई महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:34 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 12:34 AM (IST)
विस चुनाव में वोटिग अपील के लिए जागरूकता कार्यक्रम ने सबका मन मोहा
विस चुनाव में वोटिग अपील के लिए जागरूकता कार्यक्रम ने सबका मन मोहा

सीतामढ़ी। आगामी विधान सभा चुनाव 2020 में युवाओं एवं महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप कोषांग सीतामढ़ी द्वारा जिले में कई महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा, उपविकास आयुक्त तरनजोत सिंह एवं कई वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में जीविका दीदियों द्वारा डुमरा प्रखंड के परसौनी गांव में सुंदर एवं आकर्षक मतदाता जागरूकता रंगोली बनाई गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को लोकतंत्र के महापर्व में पूरी निष्ठा एवं उत्साह के साथ भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलवाई गई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने कोरोना संक्रमण को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश के आलोक में मतदाता जागरूकता गीत-संगीत के माध्यम से उपस्थित छात्रों सहित सभी को जागरूक किया। गीत के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया।

chat bot
आपका साथी