पेंटिग में नेहा रानी चुनी गई रीयल हीरो, ग्लोबल राइजिग स्टार अवार्ड

सीतामढ़ी। पेंटिग आर्टिस्ट नेहा रानी को उनके हुनर के लिए देश के अव्वल कलाकारों में गिनती होती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:30 PM (IST)
पेंटिग में नेहा रानी चुनी गई रीयल हीरो, ग्लोबल राइजिग स्टार अवार्ड
पेंटिग में नेहा रानी चुनी गई रीयल हीरो, ग्लोबल राइजिग स्टार अवार्ड

सीतामढ़ी। पेंटिग आर्टिस्ट नेहा रानी को उनके हुनर के लिए देश के अव्वल कलाकारों में गिनती होती है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग से जुड़े कलाकारों के सम्मान का जब भी कोई मौका आता है, सीतामढ़ी की इस बिटिया का नाम उसमें जरूर शुमार होता है। नेहा रानी की अदभुत पेंटिग सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन, पुनौराधाम मंदिर, सीतामढ़ी कलेक्ट्रेस में उनकी कलाकारी की गौरव गाथा बखूबी बयां करती है। शहर के आदर्श नगर के नंदकिशोर सिंह की बिटिया नेहा रानी फिर एकबार पटना में राज्यस्तर पर सम्मानित हुई है। इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट के सौजन्य से ग्लोबल राइजिग स्टार अवार्ड 2021 सम्मान से नवाजा गया है। बिहार सरकार के दो-दो काबिना मंत्री कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। पटना गांधी मैदान स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में यह कार्यक्रम हुआ। मंत्री द्वय ने नेहा की पेंटिग की सराहना करते हुए कहा कि यह जहां से आई है, वह पावन भूमि जगत जननी मां जानकी की प्राकट्यस्थली है। नेहा पर सीता मईया की विशेष कृपा है, जो हर इवेंट का हिस्सा बनकर अपनी भूमि का नाम रोशन करती है। प्रशस्त-पत्र व मोमेंटो पाकर नेहा ने आयोजकों का आभार जताया। उसने कहा कि देश के 50 प्रतिभावानों में उसका नाम होने से वाकई गर्व की अनुभूति होती है। संस्था की अध्यक्ष काजल यादव ने कहा कि उन रीयल हीरोज को सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुए अपनी सशक्त पहचान बनाई है तथा अपने काम की बदौलत देश को निरंतर आगे ले जाने को प्रयासरतरत हैं। इनमें हर क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाएं शामिल हैं। चाहे वो कलाकार हो, फैशन डिजाइनर और मॉडल हो या कवि, लेखक, पत्रकार या फिर समाज सेवक, डॉक्टर, शिक्षक, खिलाड़ी आदि।

chat bot
आपका साथी