शारदीय नवरात्र के छठे दिन बेल न्योतन को लेकर हुई पूजा अर्चना

जिले में शारदीय नवरात्र के छठे दिन विभिन्न देवी स्थानों व मठ-मंदिरों में माता कात्यायिनी की पूजा अर्चना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:17 AM (IST)
शारदीय नवरात्र के छठे दिन बेल न्योतन को लेकर हुई पूजा अर्चना
शारदीय नवरात्र के छठे दिन बेल न्योतन को लेकर हुई पूजा अर्चना

सीतामढ़ी। जिले में शारदीय नवरात्र के छठे दिन विभिन्न देवी स्थानों व मठ-मंदिरों में माता कात्यायिनी की पूजा अर्चना की गई। साथ ही बेल न्योतन को लेकर डोली के साथ जयकारा लगाते हुए अनुष्ठान किया गया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने परंपरागत तरीके से बेल न्योतन किया। शहर के गुदरी बाजार महारानी स्थान, कोट बाजार महारानी स्थान, जानकी स्थान चौक दुर्गा स्थान, वैष्णो देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा की। शुक्रवार को मां का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे। इसके लिए मंदिरों में व्यापक व्यवस्था की गई है ताकि कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालु माता का दर्शन कर सके। इधर, नानपुर को कोइली गांव में दुर्गा पूजा समिति की ओर से शिवालय प्रांगण में दुर्गा पूजा की जा रही है। पूजा समिति के अध्यक्ष ऋषि झा ने कहा पूजा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है। शारीरिक दूरी का ख्याल रख कर पूजा अर्चना की जा रही है। पूजा में हरिकेश झा, मोनू झा, धिरान पाठक, बैद्यनाथ पाठक, संजीत पाठक, ललित झा, अमरनाथ झा (विरारी),अखिलेश झा, चुलबुल ठाकुर,राजन पाठक, सुजीत,मौसम,जसदेव व सुंदरम आदि सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी