बेलगाम पिकअप की ठोकर से मां और उसके तीन साल के बेटे की मौत, बेटी गंभीर

शहर के भूपभैरो इलाके में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई जबकि महिला की 10 साल की बिटिया भी इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला बेटा-बेटी के साथ पैदल जा रही थी। बेलगाम पिकअप ने तीनों को रौंद डाला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 01:33 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 01:33 AM (IST)
बेलगाम पिकअप की ठोकर से मां और उसके तीन साल के बेटे की मौत, बेटी गंभीर
बेलगाम पिकअप की ठोकर से मां और उसके तीन साल के बेटे की मौत, बेटी गंभीर

सीतामढ़ी । शहर के भूपभैरो इलाके में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई जबकि, महिला की 10 साल की बिटिया भी इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला बेटा-बेटी के साथ पैदल जा रही थी। बेलगाम पिकअप ने तीनों को रौंद डाला। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूपभैरो वार्ड नंबर-13 में हुआ। भरत गीरी की पत्नी मुंद्रिका देवी और उसका तीन साल का पुत्र श्रवण व काजल तीनों पैदल जा रहे थे। दिल दहला देने वाले इस हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस पहुंच गई। जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। डुमरा बीडीओ भी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सरकार की ओर से चार लाख की मुआवजा राशि दी. स्वजनों के मुताबिक तीनों सुई दिलाने के लिए अस्पताल जा रहे थे। सीतामढ़ी से पुपरी की ओर जा रही पिकअप ने टक्कर मारी और भागती चली गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, पुत्र श्रवण की तबियत खराब थी। मुंद्रिका देवी उसको इलाज के लिए लेकर काटा चौक पर एक डॉक्टर के पास सुबह-सुबह आई थीं। डॉक्टर से दिखाने के बाद दवा लेकर वह अपने पुत्र व पुत्री के साथ पैदल वापस घर लौट रही थीं। तभी भूपभैरो में प्लाई फैक्ट्री के समीप पीछे से तीनों को रौंद डाला। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन इलाज के लिए एक नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। चिकित्सक ने दोनों को मृत करार दे दिया। इस हादसे की खबर सुनकर गांव के लोगों ने यातायात जाम कर दिया। पुलिस के पहुंचने और उसके समझाने-बुझाने के बाद आक्रोश थमा।

chat bot
आपका साथी