गुरुजनों को सम्मान से ही होगा समाज और राष्ट्र का विकास

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मध्य विद्यालय रामनगर में गुरु वंदना गुरु महिमा सह गुरु सम्मान का आयोजन शारीरिक दूरी का पालन करते हुए किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 01:06 AM (IST)
गुरुजनों को सम्मान से ही होगा समाज और राष्ट्र का विकास
गुरुजनों को सम्मान से ही होगा समाज और राष्ट्र का विकास

सीतामढ़ी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मध्य विद्यालय रामनगर में गुरु वंदना, गुरु महिमा सह गुरु सम्मान का आयोजन शारीरिक दूरी का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुपरी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरिश्चंद्र राय ने की। कार्यक्रम का संचालन हरिकिशोर राय एवं संजय मंडल द्वारा किया गया। इस अवसर पर तीन सेवानिवृत शिक्षक डोमी पंडित, लक्ष्मी साह तथा सकलदेव राय को शॉल, रामायण एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। जिला मंत्री सत्यनारायण राय ने कहा कि गुरुजनों को सम्मान मिलेगा तभी समाज और राष्ट्र का विकास संभव है। कहा कि हर हाल में सीतामढ़ी जिले के शिक्षकों के मान सम्मान की रक्षा की जाएगी। इस अवसर पर संघ के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रामाकांत सिंह, मुजफ्फर आलम, योगेंद्र सहनी, दीपमोहन प्रसाद, राधे श्याम प्रसाद, मोहन पासवान सहित अन्य शिक्षकों ने गुरु महिमा के बारे में चर्चा की।

chat bot
आपका साथी