सभी पंचायतों में होगी माइकिग, आम लोगों में बंटेगा मास्क एवं साबुन

जलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 12:58 AM (IST)
सभी पंचायतों में होगी माइकिग, आम लोगों में बंटेगा मास्क एवं साबुन
सभी पंचायतों में होगी माइकिग, आम लोगों में बंटेगा मास्क एवं साबुन

सीतामढ़ी। जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में लैब टेक्नीशियन की उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कोरोना जांच की बढ़ती गति देखते हुए उनकी संख्या काफी कम है। जिसके कारण जांच कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं है। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में कम से कम 2 एएनएम को रैपिड एंटीजन टेस्ट करने की ट्रेनिग देकर उन्हें जांच कार्य में उपयोग करें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले की सभी पंचायतों में ग्राम पंचायत के माध्यम से मास्क एवं साबुन वितरण किया जाए। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु और उपाय हो कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उपाय, आवश्यक सावधानी, संक्रमित व्यक्तियों के इलाज की व्यवस्था, मास्क, समाजिक दूरी का पालन करने आदि को लेकर पंचायत स्तर पर व्यापक रूप से माइकिग कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायत के स्तर पर माइकिग के द्वारा लोगों को सूचित किया जाए कि अस्पताल या शिविर के माध्यम से सभी इच्छुक लोग कोरोना जांच करवाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला चिकित्सकीय परामर्श केंद्र में आने वाली कॉल, उसका अनुपालन आदि के संबंध में सिविल सर्जन से जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी