मेहंदी रचा मतदाताओं को किया गया जागरूक

बेलसंड अनुमंडल कार्यालय के सभागार में स्वीप कार्यक्रम के तहत अनुमंडल पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:43 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 12:43 AM (IST)
मेहंदी रचा मतदाताओं को किया गया जागरूक
मेहंदी रचा मतदाताओं को किया गया जागरूक

सीतामढ़ी । बेलसंड अनुमंडल कार्यालय के सभागार में स्वीप कार्यक्रम के तहत अनुमंडल पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सेल्फी प्वाइंट, मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान एवं मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने मतदाता हेल्पलाइन नम्बर के साथ साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिये कई प्रचलित नारो का प्रदर्शन किया। मौके पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निभा कुमारी,प्रखंड समन्वयक सरोज कुमार,कृष्णमोहन,अनुज कुमार राय, महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी,अर्चना स्मृति,रागिनी राज आदि मौजूद थी। मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली गई साइकिल रैली

बेलसंड, संस: प्रखंड कार्यालय परिसर से बुधवार को मतदाता जागरूकता को लेकर साइकिल रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने किया। रैली प्रखंड परिसर से निकलकर मुख्य पथ होते हुए कदम चौक,मनहा चौक,कोठी चौक होते हुए पुन: प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची। इसके बाद जागरूकता रैली विभिन्न गांवो की तरफ प्रस्थान कर गई। रैली के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे लगाए गए। रैली के दौरान पहले मतदान फिर जलपान,मम्मी पापा भूल न जाना सबसे पहले है वोट गिराना आदि नारे लिखे पोस्टर तख्ती साइकिल पर लगाए गए थे। रैली में पीओ मनरेगा अमृतेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी लक्ष्मी कांत श्रीवास्तव, बीपीआर ओ प्रमोद कुमार, आवास पर्यवेक्षक अमरेन्द्र कुमार, तबरेज,जितेन्द्र पासवान सहित कई लोग शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी