मास्क बनाने व खरीदने के लिए खुल गए बाजार, फोन पर उपलब्ध

सीतामढ़ी। कोरोना वायरस के खतरे के बाद मास्क की डिमांड को देखते हुए जीविका दीदियों ने बड़ी पहल की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 01:16 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:43 AM (IST)
मास्क बनाने व खरीदने के लिए खुल गए बाजार,  फोन पर उपलब्ध
मास्क बनाने व खरीदने के लिए खुल गए बाजार, फोन पर उपलब्ध

सीतामढ़ी। कोरोना वायरस के खतरे के बाद मास्क की डिमांड को देखते हुए जीविका दीदियों ने बड़ी पहल की है। प्रवासी श्रमिकों के साथ मिलकर अभी तक 85000 से अधिक मास्क का निर्माण जीविका दीदियों ने कर दिया है। अब मास्क उत्पादन सह बिक्री केंद्र खुल गए हैं। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा है कि कोविड-19 के इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु सीतामढ़ी जिले के जीविका समूह की दीदियों द्वारा सुत्ती मास्क निर्माण के लिए मास्क उत्पादन सह बिक्री केंद्र की स्थापना की गई हैद्य प्रारंभ में यह सिलाई केंद्र सीतामढ़ी के सुरसंड, रुन्नीसैदपुर आदि प्रखंड में किया गया था। अब सोनबरसा, रिगा, मेजरगंज, परसौनी आदि प्रखंडों में भी खुल गया हैद्य अगले दो-तिन दिनों में सभी प्रखंडों में कम से कम एक केंद्र की स्थापना जीविका के संकुल संघ या ग्राम संगठन के द्वारा कर लिया जाएगाद्य जीविका दीदियां प्रवासी मजदूरों को भी मास्क निर्माण में लगाकर रोजगार उपलब्ध करा रही हैंद्य अतएव, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने हेतु जीविका समूह दीदियां मास्क निर्माण को एक वेहतर विकल्प के रूप में समाज के सामने ला रही हैंद्य ये मास्क सस्ता और टिकाऊ

सीतामढ़ी में जीविका दीदियों के द्वारा अबतक 85000 से अधिक मास्क की बिक्री की जा चुकी हैद्य सभी प्रखंडों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए समूह की दीदियां घरों से मास्क की सिलाई करना शुरू की थीं। जिसे अब और व्यवस्थित करने हेतु इसे केंद्र का आकार दिया जा रहा है। ताकि, किसी भी खरीदार के मास्क की जरूरतों को और सहूलियत से पूरा किया जा सकेद्य जीविका की दीदियों द्वारा सामान्य मास्क के आलावा मिथिला पेंटिग आदि युक्त भव्य मास्क भी बनाए जा रहे हैं। जीविका दीदी निर्मिंत मास्क बार-बार धोकर उपयोग करने हेतु उपयुक्त हैद्य उनके मास्क उत्पादक संकुल संघ/ ग्राम संगठन क्रय आदेश मिलने के साथ ही उचित मूल्य पर अपेक्षित संख्या में मास्क की यथाशीघ्र आपूर्ति करने हेतु प्रतिबद्ध हैंद्य सभी का सहयोग भी जीविका दीदियों को मिल रहा हैद्य

विभिन्न प्रकार के सामान्य या पेंटिग वाले मास्क थोक या खुदरा में खरीदने के लिए नंबर :

नाम मोबाईल संख्या पूजा कुमारी, मेजरगंज 7033590570

राज कुमार साह 9771472186

संजीव पाण्डेय, बेलसंड 7485092156

श्याम कुमार, डुमरा 9934805648

संतोष कुमार 9771476934

कृष्ण देव ठाकुर, बोखरा 8210293620

आतिफ सहरयार, बथनाहा 9771478374

मदन पासवान, परसौनी 7781008464

विमला कुमारी, नानपुर 8210181781

सुबोध कुमार, सुरसंड 7261051488.

नविन कुमार द्विवेदी, बैरगनिया 7781008789

निरंजन कुमार, बाजपट्टी 8102919391

ध्रुव प्रसाद, चोरौत 7635093450

प्रीतम कुमार, सुप्पी 9608003368

अजय शंकर, पुपरी 7903318651

प्रणव कुमार, सोनबरसा 7979087258

मो. शराफत अली, परिहार 7294950450

राकेश प्रसाद, प्रबंधक-संचार 7635091970

chat bot
आपका साथी