वातावरण को स्वच्छ व कचरा मुक्त रखने के लिए लोगों को करें जागरूक

सीतामढ़ी। आजादी की 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 11:45 PM (IST)
वातावरण को स्वच्छ व कचरा मुक्त रखने के लिए लोगों को करें जागरूक
वातावरण को स्वच्छ व कचरा मुक्त रखने के लिए लोगों को करें जागरूक

सीतामढ़ी। आजादी की 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एक से 31 अक्टूबर तक पूरे देश में मुख्य रूप से सिगल यूज प्लास्टिक कचरे को साफ करने के लिए जनभागीदारी से गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। इसके तहत नेहरू युवा केंद्र व श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। कॉलेज के प्राचार्य डा रामनरेश पंडित रमन ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत एन एस एस कार्यक्रम प्रभारी डॉ रेणु ठाकुर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ.मिथिलेश ने कहा कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत पूरे देश में स्वच्छता कार्यक्रम 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। जिसमें नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, युवा मंडल सदस्य, एनएसएस के स्वयंसेवक, राष्ट्रीय युवा कोर के स्वयंसेवक एवं समाज के हर वर्ग को जोड़कर पूरे जिले में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक गांव से कुल 30 किलो सिगल यूज प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में उसका निस्तारण किया जाएगा। समाज के सभी वर्गों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त रखने के लिए नागरिकों में जन जागरूकता और गर्व की भावना पैदा करने के लिए शामिल किया जाएगा। विधायक ने समस्त युवाओं से इस कार्यक्रम में कम से कम 10 लोगों को अनिवार्य रूप से जोड़ने की अपील की। अंत में विधायक द्वारा उपस्थित लोगों स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। धन्यवाद ज्ञापन जिला युवा अधिकारी अभिषेक कुमार गौतम ने किया। कार्यक्रम में गोयनका कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक प्रो रवि पाठक ,प्रो शशि कांत पांडेय , प्रो वेद प्रकाश दुबे, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रणवीर आनंद राहुल ,नगर अध्यक्ष अभिषेक पिटू, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवक के साथ अन्य प्रतिभागी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी