चार विस सीट पर कानू समाज से उम्मीदवार बनाएं राजनीतिक दल

शहर स्थित बाबा गणिनाथ गोविद मंदिर प्रांगण में जिला कानू कल्याण महासभा की बैठक बैद्यनाथ साह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 12:52 AM (IST)
चार विस सीट पर कानू समाज से उम्मीदवार बनाएं राजनीतिक दल
चार विस सीट पर कानू समाज से उम्मीदवार बनाएं राजनीतिक दल

सीतामढ़ी। शहर स्थित बाबा गणिनाथ गोविद मंदिर प्रांगण में जिला कानू कल्याण महासभा की बैठक बैद्यनाथ साह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि जिले में कानू समाज की बहुल संख्या के बाद भी सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा समाज को हक से वंचित रखने का काम किया जाता रहा है। लेकिन, अब कानू समाज सिर्फ वोट देने वाला समाज नहीं रहेगा। इस समाज को भी राजनीतिक रूप से प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। कहा गया कि कानू कल्याण महासभा बैठक के माध्यम से सभी राजनीतिक पार्टियों से मांग करती है कि जिले के चार सीटों पर कानू समाज के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाए। बैठक में बैठक में पूव्र मुखिया रामबेचन साह, अनिल कुमार, मुखिया सजीव साह, बबलू साह, शिवजी साह, ब्रजेश साह, सुरेंद्र साह, दिलीप गुप्ता, देवनारायण साह, किरण गुप्ता, मोनी गुप्ता, शंकर साह समेत कई सदस्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी